Istanbul Blast: बम धमाके से दहला इस्तांबुल, 6 की मौत 53 घायल

ADVERTISEMENT

CrimeTak
social share
google news

Turkey Blast News: तुर्की के इस्तांबुल शहर के एक व्यस्त इलाके में एक धमाका देखने को मिला है. इस धमाके में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई है और 53 घायल हुए हैं. तुर्की के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है. तुर्की के गवर्नर अली येरलिकाया ने कहा कि विस्फोट स्थानीय समय के मुताबिक शाम 4.20 पर तकसीम स्क्वॉयर इलाके में एक शॉपिंग स्ट्रीट पर हुआ. अभी भी यह पता नहीं चल सका है कि विस्फोट किस कारण से हुआ है. धमाके का वीडियो सोशल मीडिया पर आया है, जिसमें दिख रहा है कि लोगों से भड़ी इस सड़क पर अचानक से एक आग का गोला दिखाई देता है.

World Crime News: तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन (Recep Tayyip Erdogan) ने इस धमाके को हमला करार दिया और कहा कि इसके जिम्मेदार लोगों को सजा जरूर मिलेगी. BBC की रिपोर्ट के मुताबिक धमाके के बाद इस्तिकलाल स्ट्रीट के आसपास भारी पुलिस बल मौजूद था। इलाके को घेर लिया गया था. एंबुलेस ने यहां से घायलों को निकाला है. इलाके की सुरक्षा के लिए हेलीकॉप्टर भी मंडराते रहे

यह भी पढ़ें...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT