करोड़ों कैश और लाखों के सोने के लिए दूल्हे ने दुल्हन पर तानी पिस्टल और फिर..
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के मेरठ से दहेज से जुड़ा एक ऐसा मामला सामने आया है जहां पति ने करोड़ों के दहेज के लिए अपनी पत्नी की हत्या कर दी। वो शादी के बाद दहेज की मांग करता रहा और बीवी को टॉर्चर करता रहा, देखें वीडियो.
उत्तर प्रदेश के मेरठ से दहेज से जुड़ा एक ऐसा मामला सामने आया है जहां पति ने करोड़ों के दहेज के लिए अपनी पत्नी की हत्या कर दी। वो शादी के बाद दहेज की मांग करता रहा और बीवी को टॉर्चर करता रहा, देखें वीडियो.
ये मामला सामने आया है उत्तर प्रदेश के मेरठ से जहां दहेज के लिए एक पति हैवान बन गया और अपनी ही बीवी के साथ कई महीने तक मारपीट करता रहा. पहले तो पति ने उसे खूब टॉर्चर किया और आखिर में उसे इतनी भयानक मौत दी जिसे सुन कर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. लाल जोड़े और सोने के गहनों में नजर आ रही ये लड़की वही है. इसका नाम है गुलफ्शां. तस्वीरों में गुलफ्शां बेहद खुश नजर आ रही है, हो भी क्यों न क्योंकि ये तस्वीर गुलफ्शां की शादी की है. लेकिन हंसती मुस्कुराती ये लड़की अब इस दुनिया में नहीं है, उसे उसी के पति ने करोड़ों का दहेज पाने की हवस में मौत के घाट उतार दिया. इस वारदात को अंजाम दिया गया मेरठ के नौचंदी में जहां गुलफ्शां अपने पति और बच्चे के साथ रहती थी. इस वक्त आप अपनी स्क्रीन पर जिसकी तस्वीर देख रहे हैं ब्राउन टीशर्ट और ब्लैक जींस में नजर आ रहा ये शख्स गुलफ्शां का शौहर है, इसका नाम है समीर, देखें वीडियो.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT