कॉलेज की टंकी में मिली बीवी की तैरती लाश, पुलिस का घूम गया दिमाग

ADVERTISEMENT

ये पूरा मामला युपी के नोएडा का है, यहां गौतम बुद्ध नगर यूनिवर्सिटी के एक क्वारर्टर में पति ने अपनी मां के साथ मिलकर पहले पत्नी का क़त्ल किया औऱ फिर...

social share
google news

एक पत्नी जो सुबह तक सकून से अपना काम कर रही थी और आने वाली ज़िंदगी के सपने सझा रही थी.लेकिन रात में उसके साथ एक ऐसी वारादात हुई. जिससे उसके सारे सपनों पर पानी फिर गया और उसकी जिंदगी खत्म हो गई.ये पूरा मामला युपी के नोएडा का है. यहां गौतम बुद्ध नगर यूनिवर्सिटी के एक क्वारर्टर में पति ने अपनी मां के साथ मिलकर पहले पत्नी का क़त्ल किया और फिर उसकी डेड बॉडी को तीसरी फ्लोर पर सीमेंट की बनी पानी की ठंकी में फेंक दी.महिला का पति गौतम बुद्ध नगर यूनिवर्सिटी में चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी था और वो अपनी मां और पत्नी के साथ यूनिवर्सिटी के क्वार्टर में काफी समय से रह रहा था.

लेकिन 6 मई को उस क्वार्टर में एक ऐसी वारदात हुई जिससे पूरी यूनिवर्सिटी में सनसनी फैल गई. लेकिन ऐसी क्या वजह थी जिससे पति ने अपनी ही पत्नी की ज़िंदगी उजाड़ दी. दरअसल सास और पति के आए दिन महिला से झगड़े होते रहते थे. 5 मई को भी सास और पति का महिला से झगड़ा हुआ. लेकिन उस दिन झगड़ा इतना बढ़ गया कि पति ने अपनी मां के साथ मिल पत्नी को मौत की नींद सुला दी. रिर्पोट्स के अनुसार पति 5 मई को घर में शराब पीकर आया था, जिससे पत्नी काफी नाराज थी.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜