How to Block Porn: बच्चों के फोन पर पोर्न कैसे बैन करें? ये Settings से Porn नहीं देख पाएंगे

ADVERTISEMENT

How to Block Porn: बच्चों के फोन पर पोर्न कैसे बैन करें? ये Settings से Porn नहीं देख पाएंगे
social share
google news

How to block porn on Phone: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां पोर्न (Porn Addiction) देखने के आदि एक 17 साल के नाबालिग लड़के ने पहले नाबालिग बच्ची का बलात्कार (Rape) किया और फिर उसकी हत्या कर दी. आरोप है कि लड़के ने काफी देर तक पोर्न देखने के बाद 10 साल की नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म किया और बाद में उसकी हत्या कर दी.

आजकल की डिजिटल लाइफस्टाइल में इंटरनेट (Internet) का इस्तेमाल काफी आम हो गया है. आज बच्चों के हाथ में भी मोबाइल पहुंच जाने से इंटरनेट पर पोर्न तक उनकी पहुंच बेहद आसान हो गई है. इस कारण उनके गलत राह पर चले जाने का खतरा भी काफी बढ़ गया है. इसलिए Crimetak के knowledge सेक्सन में हम सभी लोगों के कुछ ऐसा तरीका बताने वालें हैं जिसे की बच्चे आपके मोबाईल में अडल्ट कंटेंट (Adult Content) एक्सेस पर रोक लगा सकते हैं.

1 तरीका- Google Play रेस्ट्रिक्शन

ADVERTISEMENT

Porn Content/Adult Content से अपने बच्चों को बचाने के लिए सबसे पहले एंड्रॉयड के गूगल प्ले रेस्ट्रिक्शन (Google play restrictions) को ऑन करना होगा. इससे बच्चे पर ऐसे ऐप, गेम और अन्य वेब संसाधनों को डाउनलोड करने पर रोक लगेगी, जो उनकी उम्र के लिए उपयुक्त नहीं हैं.

  • Step 1- डिवाइस पर गूगल प्ले स्टोर पर जाएं.

ADVERTISEMENT

  • Step 2- लेफ्ट कॉर्नर में मौजूद Settings पर जाएं.

  • ADVERTISEMENT

  • Step 3- ‘Parental controls’ पर Click करें

  • Step 4- इसपर टैप करने पर आपको PIN सेट करने के लिए कहा जाएगा. पिन सेट करके मां-बाप पेरेन्टल कंट्रोल सेटिंग चेंज कर सकते हैं.

  • Step 5- पिन सेट हो जाने के बाद आप हर कैटेगरी के लिए स्टोर बेस्ड Age Rating के आधार पर प्रतिबंध लगा सकते हैं.

  • 2 तरीका- Chrome पर ऑन करें सेफ सर्च

    इनअप्प्रोप्रिएट कंटेंट (inappropriate content) को ब्लॉक करने का तरीका ये भी है कि एंड्रॉयड पर गूगल सेफ सर्च फीचर ऑन कर दिया जाए. ये सुनिश्चित करने के लिए अच्छा है कि जब बच्चे Google Chrome ऐप का इस्तेमाल करके वेब ब्राउज़ करते हैं तो वे गलती से उन चीज़ों पर नहीं पहुंच पाते हैं जिनके लिए वे तैयार नहीं हैं.

    • Step 1- इसे ON करने के लिए सबसे पहले Chrome पर जाएं.

    • Step 2- अब राइट साइड में ऊपर की तरफ दिए गए तीन डॉट पर टैप करें.

    • Step 3- नई विंडो में से Setting सेलेक्ट करें.

    • Step 4- Advanced सेक्शन में जाकर Privacy पर जाएं.

    • Step 5- यहां से Safe Browsing को ऑन कर दें.

    3 तरीका- प्ले स्टोर पर कई Parental ऐप्स भी हैं जिनका इस्तेमाल करके आप बच्चों के लिए फोन को सेफ बना सकते हैं.

    Android पर पोर्न को ब्लॉक करने के लिए आपको कई तरह के ऐप मिल सकते हैं. इसमें से एक AdLock है, जो वेब ब्राउज़र, इंस्टेंट मैसेंजर, गेम्स और एप्लिकेशन में कई प्रकार की वयस्क सामग्री को ब्लॉक करता है. यह संभावित रूप से हानिकारक लिंक की भी जांच करता है, आपके किसी भी डेटा को छुपाता है, और स्पाइवेयर और बग्स का पता लगाता है.

    अगर आप अपने बच्चों के डिवाइस पर पोर्न ब्लॉक (Porn Block) करना चाहते हैं, तो फैमिली लिंक सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है. ध्यान दें कि आप फैमिली लिंक का उपयोग केवल 13 वर्ष या उससे कम उम्र के बच्चों के लिए कर सकते हैं.

    यदि आप फैमिली लिंक का उपयोग अन्य लोगों के उपकरणों की निगरानी के लिए करना चाहते हैं, तो आपको उनका Google खाता बनाना होगा और उनकी आयु 13 वर्ष से कम निर्धारित करनी होगी.

    Google Family Link के साथ,

    डिवाइस गतिविधि देखना,

    इंस्टॉल किए गए ऐप्स प्रबंधित करना, और सही ऐप्स को चुनना

    Google Family Link स्थापित करने के चरण

    1. Android Play Store से Google परिवार लिंक डाउनलोड और इंस्टॉल करें.

    2. अपने डिवाइस पर ऐप खोलें.

    3. फिर उस डिवाइस का Google खाता चुनें जिस पर आप पोर्न को ब्लॉक करना चाहते हैं और इसे अपने डिवाइस से पेयर करें.

    4. बताई गई प्रक्रियाओं को पढ़ें और उनका पालन करें और डिवाइस की निगरानी करें.

      follow on google news
      follow on whatsapp

      ADVERTISEMENT

      ऐप खोलें ➜