DELHI POLICE : ये क्या कर रही है दिल्ली पुलिस! देखे दिल्ली पुलिस के अधिकारियों का STING OPERATION!

ADVERTISEMENT

CrimeTak
social share
google news

DELHI POLICE CORRUPT OFFICERS VIDEO VIRAL : दिल्ली पुलिस के SHO पटेल नगर के कारनामे के बाद अब वेस्ट डिस्ट्रिक के विकासपुरी थाने के दो पुलिस वालों का रिश्वत लेने वाला वीडियो वायरल हुआ है। रिश्वतखोर पुलिस वालों के नाम सब इंस्पेक्टर संदीप बिश्नोई है, जब कि दूसरे का नाम चिट्ठा मुंशी संदीप है। दोनों विकासपुरी थाने में तैनात है। हालांकि रुपए चिट्ठा मुंशी हेड कांस्टेबल संदीप ने पकड़े, जब कि बगल वाली सीट पर संदीप बिश्नोई बैठा हुआ है। वो इस बाबत किसी शख्स से बातचीत कर रहा है। हेड कांस्टेबल संदीप के पास एक आई फोन भी रखा हुआ है, जो काफी महंगा लगता है।

विकासपुरी थाने के रिश्वतखोर पुलिसवालों का वीडियो देख कर चौंक जाएंगे

ये किस मामले में रिश्वत दी गई, इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है। इस बीच वीडियो वायरल होने के बाद वेस्ट डिस्ट्रिक के डीसीपी घनश्याम बंसल ने इन दोनों ही पुलिस वालों को सस्पेंड कर दिया है। CRIME TAK से बातचीत के दौरान डीसीपी ने बताया कि करप्शन को लेकर ZERO TOLERANCE के तहत तुरंत दोनों को सस्पेंड कर दिया गया है। विजिलेंस जांच के आदेश भी दे दिए गए है।

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

ये वीडियो करीब 2 मिनट 10 सैकेंड का है। इसमें एक शख्स 500 के कई नोट गिन रहा है। उसकी शक्ल नहीं दिख रही है। ये वीडियो 19 मई 2022 की है। इस पर समय 2 बज कर 11 मिनट आ रहा है। सामने दो कुर्सियों लगी हुई है। एक पर सब इंस्पेक्टर संदीप बिश्नोई (लाल टी-शर्ट पहने) नजर आ रहा है, जब कि दूसरे पर चिट्ठा मुंशी हेड कांस्टेबल संदीप है। उसी ने रुपए पकड़े थे। संदीप ने रुपए पकड़ने के बाद इसे टेबल की दराज में रखे दिए थे। ये कितने रुपए थे, ये भी साफ नहीं है। ये वीडियो थाने के अंदर मौजूद आफिस का है या कही और का, इसकी भी जांच की जा रही है।

इस बाबत डीसीपी ने कहा कि मामले की गहनता से जांच कराई जाएगी। अब यहां कई सवाल खड़े होते है

ADVERTISEMENT

1. मसलन ये मामला क्या था, जिसकी आड़ में रिश्वत दी जा रही थी ?

ADVERTISEMENT

2. किसने शिकायतकर्ता को वीडियो बनाने का आइडिया दिया ?

3. कितने रुपए रिश्वत मांगे जा रही थी ?

4. क्या जो शख्स रिश्वत दे रहा था, उसकी क्या कोई गलती थी ?

5. या डर की वजह से वो रिश्वत दे रहा था ?

6. क्या ये दोनों उसे फंसाने के लिए रिश्वत की मांग रहे थे ?

7. माना सब इंस्पेक्टर संदीप रिश्वत लेते हुए नहीं दिखाई दे रहा है, लेकिन उसके सामने ही सब कुछ हो रहा था तो उसने इस बाबत सीनियर पुलिस अधिकारियों को क्यों नहीं बताया ?

8. क्या रिश्वत लेने में सब इंस्पेक्टर की भी सहमति थी ?

9. जिस शख्स ने वीडियो बनाया क्या उसने इस बाबत सीनियर अधिकारियों से वीडियो बनाने से पहले अपनी आपबीती बताई थी ?

10. ये मामला कब से चल रहा था ?

11. अगर रिश्वत थाने में ली गई है तो क्या पुलिस वालों को इस बात का डर नहीं था कि वो थाने में ये सब कुछ कर रहे है?

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT