AGNIPATH UPDATE : अग्निपथ पर आर्मी चीफ बोले - अगले दो दिनों में जारी होगी अधिसूचना, जल्द शुरू हो जाएगी भर्ती प्रक्रिया

ADVERTISEMENT

CrimeTak
social share
google news

राहुल कंवल की रिपोर्ट

अग्निपथ योजना पर बवाल के बीच सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने शुक्रवार को कहा कि जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि 2022 में अग्निपथ योजना के तहत आयु सीमा को 21 से बढ़ाकर 23 वर्ष करने का सरकार का निर्णय उन युवाओं को अवसर प्रदान करेगा जो बल में शामिल होने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन पिछले दो साल से कोरोना महामारी के कारण ऐसा नहीं कर सके।

जनरल पांडे ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है। अगले 2 दिनों के भीतर http://joinindianarmy.nic.in पर अधिसूचना जारी की जाएगी। उसके बाद सेना भर्ती का विस्तृत कार्यक्रम की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सेना को उम्र में एकमुश्त छूट देने का सरकार का फैसला मिल गया है और जल्द ही भर्ती प्रक्रिया की घोषणा की जाएगी। सेनाध्यक्ष ने युवाओं से भारतीय सेना में 'अग्निवर' के रूप में शामिल होने के अवसर का लाभ उठाने का भी आह्वान किया।

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

वहीं, एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने कहा कि अगले शुक्रवार यानी 24 जून से भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT