World Crime News: अमेरिका (America) में संघीय ग्रैंड जूरी ने न्यूयॉर्क के एक व्यक्ति को भारत से ड्रग्स (Drugs) आयात करने और मनी लॉन्डरिंग (Money Laundering) के मामले में सोमवार को दोषी ठहराया। न्यूयॉर्क में क्वींस के निवासी एज़िल सेझियन कमलादास को मामले में 50 साल कैद तक की सजा हो सकती है।
World Crime News: न्यूयॉर्क का एक व्यक्ति भारत से ड्रग्स आयात करने और मनी लॉन्डरिंग के मामले में दोषी करार
World Crime News: न्यूयॉर्क (New York) का एक व्यक्ति भारत से ड्रग्स (Drugs) आयात करने और मनी लॉन्डरिंग (Money laundering) के मामले में दोषी करार
ADVERTISEMENT

28 Jun 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:21 PM)
अमेरिका के अटॉर्नी ब्रायन पीस ने कहा, ‘‘प्रतिवादी अब दोषी ड्रग्स तस्कर है। उसने इन ड्रग्स से लगने वाली नशे की लत तथा इनके दुरुपयोग से होने वाले नुकसान की परवाह किए बिना नशीले पदार्थों की कालाबाजारी की और उससे पैसे कमाए।’’
ADVERTISEMENT
उन्होंने बताया कि आज के फैसले में, प्रतिवादी को भारत से अस्वीकृत ड्रग्स आयात करने और इन्हें देशभर में लोगों तक पहुंचाने का दोषी ठहराया गया है।
संघीय अभियोजकों के अनुसार, मामला मई 2018 से अगस्त 2019 के बीच का है।
ADVERTISEMENT
