UP Crime News: पुलिस मुठभेड़ के बाद छह गोकश गिरफ्तार

UP Crime News: पुलिस (Police) मुठभेड़ के बाद छह गोकश गिरफ्तार (Arrest)

CrimeTak

22 Jun 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:20 PM)

follow google news

UP Crime News: सहारनपुर (Sharanpur) जिले के देवबंद क्षेत्र में पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद गोकशी करने वाले छह बदमाशों को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक (नगर) राजेश कुमार ने बुधवार को बताया कि मंगलवार देर शाम पुलिस (Police) निरीक्षण अभियान संचालित कर रही थी, तभी उसे सूचना मिली कि कोटला चौराहे के पास सुफियान के मकान में गोकशी की जा रही है।

सूचना के आधार पर पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची तो बदमाशों ने उन पर गोलियां चलायीं। इस घटना में एक पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गया।

कुमार ने बताया कि पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोकशी करने वालों को चारों ओर से घेर लिया और छह बदमाशों इसरार, अकरम, शहजाद, इमरान, अकबर और अरशद को गिरफ्तार कर लिया। उनके दो साथी भागने में सफल रहे। उनकी तलाश की जा रही है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने पशुओं के अवशेष, चार चाकू, एक तमंचा और कारतूस बरामद किये हैं।

NOTE : ये खबर CRIME TAK के साथ इंटर्नशिप कर रहीं Megha Rustagi ने Edit की है.

    follow google newsfollow whatsapp