Sushant Singh Rajput: सुशांत की बहन ने लगाई PM से लगाई गुहार, 'कूपर अस्पताल के स्टाफ की करें सुरक्षा'

Film Actor Sushant singh Rajput was Murderd : कूपर अस्पताल के मॉर्चुअरी स्टाफ मेंबर रूपकुमार शाह ने दावा किया है कि सुशांत की मौत सुसाइड नहीं बल्कि मर्डर था Sushant Murder

CrimeTak

27 Dec 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:32 PM)

follow google news

Sushant Singh Rajput death Case : फिल्म एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का मर्डर (Sushant Murder) हुआ था. बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में एक नया मोड़ आया है. उनकी गर्दन पर 2 से 3 चोट के निशान थे. पोस्टमॉर्टम के दौरान उनकी फोटो ली गई थी. लेकिन वीडियो ग्राफी नहीं कराई गई थी. कूपर अस्पताल के मॉर्चुअरी स्टाफ मेंबर रूपकुमार शाह ने दावा किया है कि सुशांत की मौत सुसाइड नहीं बल्कि मर्डर था.

ऐसे में सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने रूपकुमार की सुरक्षा को लेकर मांग की है. वीडियो वायरल होने के बाद सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने ट्वीट किया

श्वेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को टैग करते हुए लिखा
'हमें इस बात का ध्यान रखना पड़ेगा कि रूपकुमार शाह सुरक्षित रहें. सीबीआई सुशांत के केस को समय से बंधा बनाए.'

रूप कुमार शाह का दावा, सुशांत का मर्डर हुआ

Sushant Singh Rajput Murder or Suicide : जिस कूपर अस्पताल में सुशांत सिंह राजपूत का पोस्टमॉर्टम (Sushant Rajput Postmortem) किया गया था वहां के अटॉप्सी स्टाफ में शामिल रहे मार्च्युरी सर्वेंट रूप कुमार शाह ने दावा किया है कि सुशांत ने सुसाइड नहीं किया था बल्कि उनकी हत्या हुई थी. रूप कुमार शाह का दावा है कि जब पहली बार उन्होंने सुशांत की डेडबॉडी देखी थी तो उनकी गर्दन और शरीर के कुछ हिस्से पर चोट के निशान थे. जिसे उन्होंने अपनी आंखों से देखा था.

चूंकि मैं डॉक्टर नहीं हूं लेकिन अपनी बात रख सकता था. इसलिए इस बारे में तुरंत सीनियर डॉक्टरों को जानकारी दी थी. ये कहा था कि ये सुसाइड नहीं बल्कि मर्डर है. लेकिन उस समय मेरे सीनियर ने ये कहकर मुझे कुछ कहने से रोक लिया था कि इस बार बाद में बात करेंगे.

Watch Video : Sushant Singh Murder Not Suicide Interview of Roop Kumar Shah

    follow google newsfollow whatsapp