तालिबान का विरोध करने पर सिर कलम करने की धमकी देने वाला धर्मगुरु बम धमाके में ढेर, 14 की मौत

SUNIL MAURYA

02 Sep 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:26 PM)

Afghanistan Taliban Bomb Blast news : हेरात प्रांत में दो बम धमाके की खबर है. ये फिदाइन हमला हो सकता है. इसमें तालिबान के सबसे बड़े धर्म गुरु मुल्ला मुजीब समेत 14 लोगों की मौत की खबर है.

CrimeTak
follow google news

Afghanistan Bomb Blast news : अफगानिस्तान के हेरात प्रांत की मस्जिद में दो बड़े धमाके हुए. इस धमाके में तालिबान के सबसे बड़े धर्मुगुरुओं में से एक मुल्ला मुजीब (Mullah Mujib) उर रहमान अंसारी के मारने जाने की खबर है. इसके साथ ही कुल 14 लोगों की मौत की आशंका जताई गई है. इसे फिदाइन यानी आत्मघाती हमला बताया जा रहा है. जिसमें दो सुसाइड बॉम्बर होने की आशंका है. लेकिन इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है.

ये धर्मगुरु मुल्ला मुजीब वही शख्स है जिसने लड़कियों की पढ़ाई और उनके घर से निकलने पर फतवा जारी किया था. इसे तालिबान का सबसे क्रूर धर्म गुरु माना जाता है. इसने ये भी कहा था कि अगर तालिबान शासन का कोई विरोध करता है और फरमान को मानने से मना करता है तो उसका सिर कलम कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें...

मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि इन दोनों धमाकों के पीछे ISIS के खुरासान ग्रुप का हाथ हो सकता है. हालांकि, इस धमाके में बड़े धर्मगुरु की मौत की खबर को लेकर तालिबान शासन की तरफ से कोई बयान नहीं आया है.

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि हेरात प्रांत के गाजाघर की मस्जिद में दो धमाके हुए. ये धमाके उस समय हुए जब जुमे की नमाज पढ़ी जा रही थी. उस समय मुल्ला मुजीब मस्जिद का मुख्य इमाम भी मौजूद थे. जिनकी इस हमले में मौत हो गई. ये भी जानकारी आई है कि हेरात में एक इकॉनमिक कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के बाद मुल्ला मुजीब वहां लौटे थे उसके कुछ देर बाद ही धमाके हुए.

    follow google newsfollow whatsapp