भारत में 'कैद' थी पत्नी, नाव लेकर थाईलैंड से इंडिया के लिए निकला पति, बीच समंदर हो गया अरेस्ट!
Crime News in Hindi: एक शख्स इंडिया में रह रही अपनी पत्नी से मिलने के लिए थाइलैंड से रबर की कश्ती में निकल पड़ा
ADVERTISEMENT
World Crime News: एक शख्स इंडिया में रह रही अपनी पत्नी से मिलने के लिए थाइलैंड से रबर की कश्ती में निकल पड़ा. वो दो हफ्तों तक समुद्र में सफर करता रहा. थाइलैंड की तट से 50 मील दूर निकल गया. तब जाकर उसके बारे में थाई नेवी को पता चला. उसे बचाया गया और फिर गिरफ्तार कर लिया गया.
इस शख्स का नाम हो होआंग हुंग है. वो वियतनाम का रहने वाला है. फुकेत द्वीप के थाई हॉलिडे आइलैंड से उसने अपने सफर की शुरुआत की. वो समुद्र के रास्ते लगभग 2000 किलोमीटर की दूरी तय कर मुंबई में रह रही अपनी पत्नी से मिलना चाहता था. वो रबर डिंगी में पानी और इंस्टेंट नूडल्स लेकर अपने सफर पर निकल पड़ा था. हालांकि उसके पास कोई नेविगेशन सिस्टम नहीं था.
Authorities in Thailand have rescued a man who attempted to paddle on an inflatable boat from Phuket to India to reunite with his wife, after being apart for two years due to the pandemic.
— Astro Radio News (@AstroRadioNews) March 25, 2022
📸: Third Naval Area Command of the Royal Thai Navy pic.twitter.com/0C1eHN0GuZ
होआंग, थाइलैंड से लगभग 80 किलोमीटर दूर सिमिलन द्वीप समूह के करीब पहुंच गया था. जहां उसे कुछ मछुआरों ने देखा और फिर नेवी के समुद्री सुरक्षा इकाई को इसके बारे में बताया. जिसके बाद नेवी के जवानों ने उसे बचा लिया.
ADVERTISEMENT
थाई मेरीटाइम इंफोर्समेंट कमांड सेंटर के कैप्टन पिचेट सोंगटान के मुताबिक हुंग ने कहा है कि वो अपनी पत्नी के पास जाने की कोशिश कर रहा था, जो कि मुंबई में काम करती है. वो कोविड की वजह से अपनी पत्नी से दो सालों से दूर है.
पिचेट ने कहा- शख्स के पास कोई मैप, कंपास, जीपीएस या कपड़े नहीं थे. उसके पास सिर्फ लिमिटेड पानी था.
ADVERTISEMENT
होआंग पहले तो बैंकॉक गया था. लेकिन वहां उसे पता चला कि बिना विजा के वो वहां से इंडिया नहीं जा सकता है. इसके बाद वो बस से फुकेत पहुंचा. जहां उसने एक कश्ती खरीदा.
ADVERTISEMENT
होआंग फुकेत तट से 5 मार्च को निकल गया था. लेकिन विपरीत दिशा से चल रही हवा के बीच वो फंस गया. इसकी वजह से 2 हफ्तों में वो बहुत कम ही दूरी तय कर पाया और उसे ढूंढ निकाला गया.
थाई अधिकारियों ने बताया कि आगे की जांच के लिए होआंग को फुकेत लाया गया है. पिचेट ने कहा- हमने वियतनाम और भारत के एंबेसी को कॉन्टैक्ट किया है, लेकिन अभी तक कहीं से जवाब नहीं मिला है.
ADVERTISEMENT