UP Crime: जीजा साले का लूट गैंग, निशाने पर महिलाएं, पुलिस ने मारी पैर में गोली
Noida News: जीजा साले ने बनाया था लूट गैंग, एनसीआर में कई महिलाओं को बनाया था निशाना, एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने पैर में गोली मारकर किया गिरफ्तार।
ADVERTISEMENT
Noida Crime News: मुठभेड़ (Encounter) के दौरान बदमाश गिरफ्तार (Arrested) किया गया है। इस बदमाश का नाम सलीम है। बीते दिनों गाजियाबाद (Ghaziabad) के क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके (Area) में इसने लूटपाट (Robbery) की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस जांच (Investigation) में यह भी खुलासा हुआ है कि सलीम अपने साले के साथ मिलकर नोएडा और गाजियाबाद दिल्ली एनसीआर में बड़ी घटनाओं को अंजाम देता था।
दरअसल पुलिस को खबर मिली थी कि सेक्टर 113 कोतवाली के आसपास कुछ बदमाशों का मूवमेंट है जिसके बाद पुलिस ने चेकिंग शुरू की और बाइक सवार बदमाशों को रोकने की कोशिश की बदमाश सेक्टर 117 जंगल की तरफ़ भाग खड़े हुए। खुद को पुलिस से घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
इस दौरान पुलिस ने भी जवाबी फ़ाईरिंग की जिसमें सलीम नाम के बदमाश के पैर में गोली लगी। सलीम अपने साले के साथ मिलकर लूट की घटनाओं को अंजाम देता था पुलिस को इस गैंग के बाक़ी सदस्यों की तलाश है फिलहाल घायल सलीम को पैर में गोली लगी है और नोएडा के अस्पताल में उसका इलाज किया जा रहा है। गिरफ़्तार बदमाश सलीम मुरादनगर का रहने वाला है।
ADVERTISEMENT
ये शातिर लुटेरा है। पुलिस इसके साले कि तलाश में दबिश दे रही है। सलीम को सेक्टर-117 के जंगल से घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है। बदमाश के कब्जे से लूटे गए सोने के ज़ेवर, चोरी की मोटरसाइकिल व 01 अवैध तमंचा मय 01 खोखा कारतूस व 01 जिन्दा कारतूस बरामद हुए है। घायल बदमाश को इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है। बदमाश शातिर किस्म का लुटेरा है जिसके द्वारा अपने जीजा के साथ मिलकर कई लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुका है।
ADVERTISEMENT