'पिता की मौत हुई है, वीजा दे दीजिए'... महिला की बात सुन आग बबूला हुआ इंडियन एंबेसी का ये अफसर
क्यों नहीं मिला भारत का वीजा, महिला पर भड़के इंडियन एंबेसी के अफसर की वीडियो सिमी ग्रेवाल ने किया ट्वीट read more crime latest news on crime tak website
ADVERTISEMENT
Indian embassy New York Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. इसमें दिख रहा है कि एक महिला अपने सहयोगी के साथ अमेरिका (United States) के न्यूयॉर्क स्थित भारतीय दूतावास (Indian Embassy) में वीजा लेने के लिए जाती है. लेकिन वहां मौजूद अफसर उसका आवेदन पत्र उसे वापस कर देता और नाराज होकर उसे बुरा भला कहता है. महिला ने इस पूरी घटना को अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया. वीडियो सामने आने के बाद भारतीय दूतावास ने आरोपी अफसर के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.
On 24/11/2021. Indian embassy New York. Her father had died & she wanted a visa for India. This is the obnoxious behavior of an Indian officer in the New York Consulate towards her. @DrSJaishankar @MEAIndia @PMOIndia you can't ignore this. pic.twitter.com/7ckWXnJqP0
— Simi Garewal (@Simi_Garewal) November 30, 2021
इस वीडियो को ट्विटर पर राकेश कृष्णन सिम्हा नाम के यूजर ने शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने जानकारी दी है कि एक महिला के पिता की मौत हो गई थी. इसके बाद वह घर जाने के लिए अमेरिका के न्यूयॉर्क में स्थित भारतीय दूतावास में वीजा का आवेदन करने गई थी. लेकिन वहां मौजूद भारतीय अफसर किसी बात पर नाराज हो गया और उसका आवेदन वापस कर दिया. साथ ही उसे खूब गलत भी कहा.
— India in New York (@IndiainNewYork) November 27, 2021
वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला लगातार अफसर से मांग कर रही है कि वह उसका वीजा आवेदन स्वीकार कर ले. लेकिन वह ऐसा नहीं करता और उलटा महिला पर नाराजगी दिखाता है. महिला अंत तक खड़ी रहती है. लेकिन अफसर नहीं मानता.
ADVERTISEMENT
इस वीडियो के सामने आने के बाद दूतावास के उच्च अफसर सतर्क हुए. उन्होंने ट्विटर पर भारतीय दूतावास के आधिकारिक हैंडल से सूचना साझा की है. इसमें उन्होंने जानकारी दी है, ‘हमने इस संबंध में शिकायत पर ध्यान दिया है. दूतावास जनता की सेवा के लिए उच्च स्टैंडर्ड अपनाता है. कॉन्सुल जनरल ने इस मामले की समीक्षा खुद की है. दी गई जानकारी के बाद निर्णय लिया गया है कि संबंधित अफसर के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए.’
ADVERTISEMENT