बिना पूछे SEX डॉल पर लगा दिया पूर्व महिला सैनिक का चेहरा, मॉडल ने शेयर की ये स्टोरी...
बिना पूछे SEX डॉल पर लगा दिया पूर्व महिला सैनिक का चेहरा, मॉडल ने शेयर की ये स्टोरी, Read the whole story and crime stories in Hindi, photos and videos on CrimeTak.in
ADVERTISEMENT

हाल ही में एक रोबोटिक कंपनी ने चेहरे के इस्तेमाल की इजाजत के लिए लोगों को 1.5 करोड़ रुपये देने का ऑफर दिया है. इसके तहत अगर आपका चेहरा रोबोट को लगाने के लिए सलेक्ट हो जाता है तो आपकी ये मोटी रकम मिलेगी. लेकिन दूसरी ओर सेक्स डॉल के लिए एक मॉडल का चेहरा कॉपी करने का मामला सामने आया है.
डॉल पर लगाया मॉडल का चेहरा
'डेली स्टार' की खबर के मुताबिक इजरायल डिफेंस फोर्स में काम कर चुकी एक मॉडल येल कोहेन का दावा है कि सेक्स डॉल के लिए उसके चेहरे का इस्तेमाल किया गया है और इसके लिए उससे इजाजत तक नहीं लगी गई थी. मॉडल ने अपनी पूरी कहानी इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए बताया कि सेक्स डॉल का चेहरा बिल्कुल उससे मिलता है और इसे देखकर उसे काफी शर्मिंदगी होती है.

मॉडल का दावा है कि डॉल बनाने वाली कंपनी ने बगैर इजाजत के उसके चेहरे का इस्तेमाल किया है और अब उनकी मांग है कि इसे मार्केट से वापस लिया जाए. डॉल स्टूडियो नाम की कंपनी के फोटो शेयर करते हुए मॉडल ने बताया कि इस डॉल को न सिर्फ मेरा चेहरा और खास ब्यूटी मार्क लगाया गया है बल्कि मेरा नाम तक बगैर इजाजत के दिया गया है.
ADVERTISEMENT

नाम और शक्ल की बनावट की कॉपी
कंपनी के इस कदम से मॉडल काफी नाराज है और उनका कहना है कि डॉल की बिक्री पर तुरंत रोक लगनी चाहिए. साथ ही उन्होंने इस मामले में कानून सलाह लेने की बात भी कही है. इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए मॉडल ने बताया कि मेरा कोई जानकार मेरे पास आया और उसने कहा कि बिल्कुल आपकी तरह दिखने वाली सेक्स डॉल बाजार में बिक रही है. यह जानकर उनके होश उड़ गए लेकिन पहले मुझे लगा था कि गलतफहमी की वजह से ऐसा हुआ होगा.
हालांकि बाद में एक लिंक के जरिए मैंने खुद सेक्स डॉल की फोटो देखी जो बिल्कुल मेरी तरह दिख रही थी. कंपनी ने इस डॉल का नाम येल रखा है और इसपर मेरा चेहरा, यहां तक की होंठों की बनावट को भी कॉपी किया गया है. तमाम कानून सलाह के बावजूद भी उन्हें अब तक डॉल की बिक्री पर रोक लगवाने में सफलता नहीं मिली पाई है और इस डॉल को लॉन्च हुए तीन साल से ज्यादा का वक्त बीत चुका है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
