बलूचिस्तान में आतंकियों ने सेना के दो वाहनों पर किया हमला, 14 सैनिकों की मौत

ADVERTISEMENT

बलूचिस्तान में आतंकियों ने सेना के दो वाहनों पर किया हमला, 14 सैनिकों की मौत
Crime News
social share
google news

Pakistan News: बलूचिस्तान के ग्वादर में आतंकियों ने सुरक्षा बलों की गाड़ियों पर हमला कर दिया. इस हमले में पाकिस्तान के 14 सैनिक मारे गए. आईएसपीआर ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि आतंकियों ने सुरक्षा बलों की दो गाड़ियों पर घात लगाकर हमला किया. यह घटना तब हुई जब सैनिकों का काफिला ग्वादर जिले के पसनी से ओरमारा की ओर जा रहा था.

बलूचिस्तान में शुक्रवार को हुआ आतंकवादी हमला इस साल का सबसे वीभत्स हमला माना जा रहा है, जिसमें पाकिस्तानी सेना के सबसे ज्यादा सैनिक मारे गए हैं. पाकिस्तानी सेना की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, आतंकवादियों ने यह हमला उस वक्त किया, जब सैनिकों के दो वाहन पसनी से ग्वादर जिले के ओरमारा इलाके में जा रहे थे.

बयान के मुताबिक, इलाके में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है और इस जघन्य कृत्य को अंजाम देने वाले अपराधियों को पकड़कर न्याय के कठघरे में लाया जाएगा.

ADVERTISEMENT

बता दें कि ग्वादर में इस तरह के हमले होते रहते हैं. अगस्त महीने में भी यहां बड़ा आतंकी हमला हुआ था. ये हमला चीनी इंजीनियरों के काफिले पर हुआ था. इस हमले में चार चीनी नागरिकों और 9 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत खबरें सामने आई थीं.

सेना की मीडिया शाखा ने हालांकि हमले के बारे में कोई अतिरिक्त जानकारी नहीं दी.

ADVERTISEMENT

(PTI)

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜