World News: आमने-सामने टकरा गए दो लड़ाकू विमान, तीन लोगों की चली गई जान

ADVERTISEMENT

World News: आमने-सामने टकरा गए दो लड़ाकू विमान, तीन लोगों की चली गई जान
social share
google news

Aircraft Crash: शुक्रवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे दक्षिण कोरिया में एयरफोर्स के दो ट्रेनर फाइटर जेट आपस में टकरा गए, इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है और एक गंभीर रूप से घायल है। राजधानी सियोल से करीब 440 किलोमीटर दूर साचेन शहर में दो दक्षिण कोरियाई वायु सेना केटी -1 ट्रेनर फाइटर जेट आपस में टकरा गए, जिसकी वजह से ये दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। अधिकारियों ने बताया है कि ट्रेनिंग के दौरान हवा में ये जेट आपस में टकरा गए। टक्कर की वजह का पता नहीं चल पाया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक घटनास्थल पर तीन हेलीकॉप्टर, 20 गाड़ियां और दर्जनों आपातकालीन कर्मियों को भेजा गया है। इससे पहले जनवरी 2022 में दक्षिण कोरियाई वायु सेना के एक पायलट की मौत के हुई थी जब उसका F-5E फाइटर जेट राजधानी सियोल के दक्षिण में ह्वासेओंग शहर में एक पहाड़ से टकरा गया था। KT-1 सिंगल इंजन बेसिक ट्रेनर और लाइट अटैक एयरक्राफ्ट है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜