इमरान की विदाई की तैयारी पूरी! पाक सेना ने तय की 'फेयरवेल' की तारीख

ADVERTISEMENT

CrimeTak
social share
google news

क्या पाकिस्तान में सरकार बदलने वाली है, क्या इमरान खान पवेलियन लौट सकते हैं, क्या इमरान पर इस्तीफे का दबाव बनाया जा रहा है? ये तमाम सवाल पाकिस्तान की मौजूदा सियासी फिज़ा में तैर रहा है। खबर है कि पाकिस्तान में अब इमरान खान की कुर्सी जा सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि पाकिस्तानी सेना ने इमरान खान को पाकिस्तान की सत्ता से बेदखल करने का फैसला ले लिया है।

ऐसा कहा जा रहा है कि पाकिस्तानी सेना ने इमरान खान को ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कॉर्पोरेशन (Organisation of Islamic Cooperation) की मीटिंग के बाद इज़्ज़तदार तरीके से इस्तीफा देने के लिए कह दिया है। आपको बता दें कि OIC की ये मीटिंग 22 और 23 मार्च को पाकिस्तान में होनी है। इस खबर को इसलिए भी संजीदगी से लिया जा रहा है क्योंकि सेना की तरफ से ये बात कहने वालों में पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा भी शामिल हैं।

आपको बता दें कि पिछले कई महीनों से पाकिस्तान में सियासी माहौल गर्म है, और बार बार इमरान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की खबरें सामने आ रहीं थीं। मगर अब लगता है कि ये अटकलें हकीकत बन सकती हैं क्योंकि पाकिस्तानी सेना ने अब मन बना लिया है। रिपार्ट के मुताबिक इमरान खान (Imran Khan) को पीएम पद से उतारने का फैसला जनरल बाजवा के अलावा तीन लेफ्टिनेंट जनरलों ने लिया है। इस बैठक से पहले बाजवा और लेफ्टिनेंट जनरल नदीम अंजुम पीएम इमरान खान से भी मिले थे।

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

ऐसा माना जा रहा है कि पाकिस्तानी सेना अब इमरान को और मौका नहीं देना चाहती है, क्योंकि एक तो इमरान लगातार विपक्षी नेताओं के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, और JUI-F के नेता मौलाना फज़रूर रहमान को डीजल कहकर चिढ़ाते रहे हैं। इसके साथ इमरान ने यूक्रेन संकट के लिए बेवजह ही अमेरिका और यूरोपीय संघ को घेरा, इसके अलावा कई जनसभाओं में इमरान खान ने भारत की जमकर तारीफ की है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT