सेक्स का ऑफर ठुकराए जाने से था नाराज, मर्डर किया फिर सिर काटकर पानी में उबाल डाला

ADVERTISEMENT

सेक्स का ऑफर ठुकराए जाने से था नाराज, मर्डर किया फिर सिर काटकर पानी में उबाल डाला
social share
google news

Kazakhstan: एक फैशन डिजाइन स्टूडेंट (Fashion Design Student) की Jरेप के बाद बेरहमी से मार डाला. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने स्टूडेंट का सिर काट दिया और उसे गर्म पानी में डालकर उबाल दिया. पुलिस ने आरोपी फार्मासिस्ट को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता आरोपी के घर उसके सूट का नाप लेने गई थी. उसकी खूबसूरती देखकर फार्मासिस्ट पागल हो गया. पहले उसने लड़की को अपनी हवस का शिकार बनाया, फिर उसे जान से मार दिया.

'डेली स्टार' की रिपोर्ट के अनुसार, 28 साल की रहमानबर्डी तोरेबेकोव (Rakhmanberdi Torebekov) ने 19 साल के अयाजान एडिलोवा (Ayazhan Edilova) की रेप के बाद बेरहमी से हत्या कर दी. इसके बाद उसने अयाजान का सिर काटा और गैस पर रखकर पानी में उबालने लगा. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने स्टूडेंट से सेक्स (Sex) करने की इच्छा जताई थी, जब उसने ये ऑफर ठुकरा दिया तो वो भड़क उठा. उसने पहले अपनी हवस मिटाई फिर लड़की को मार डाला.

लड़की का सिर काट के घर में ही रख लिया

स्टूडेंट को मौत के घाट उतारने के बाद आरोपी ने उसके शरीर के टुकड़े किए और बैग में भरकर ठिकाने लगा दिए. हालांकि, लड़की का सिर उसने घर में रहने दिया और इसी वजह से वो पुलिस के हत्थे चढ़ा. मृतका स्थानीय टेलर के यहां नौकरी करती थी और आरोपी के सूट की माप लेने के लिए उसके फ्लैट पर गई थी. वारदात वाले दिन उसे अपने बॉयफ्रेंड के साथ नाइट आउट पर जाना था.

ADVERTISEMENT

स्टूडेंट को मौत के घाट उतारने के बाद आरोपी ने उसके शरीर के टुकड़े किए और बैग में भरकर ठिकाने लगा दिए. हालांकि, लड़की का सिर उसने घर में रहने दिया और इसी वजह से वो पुलिस के हत्थे चढ़ा. मृतका स्थानीय टेलर के यहां नौकरी करती थी और आरोपी के सूट की माप लेने के लिए उसके फ्लैट पर गई थी. वारदात वाले दिन उसे अपने बॉयफ्रेंड के साथ नाइट आउट पर जाना था.

पुलिस ने बिल्डिंग के CCTV फुटेज खंगाले तो पाया कि आरोपी मृतका के साथ लिफ्ट में जाता दिखाई दे रहा है. इसके बाद से लड़की का कोई पता नहीं था. इसी आधार पर पुलिस फार्मासिस्ट के घर पहुंची तो किचन में लड़की का सिर उबलता मिला. अयाजान एडिलोवा के भाई ने बताया कि जब उसे अयाजान के बॉडी पार्ट्स की फोटो दिखाई गई, तो उसका दिल दहल गया. आरोपी ने अयाजान का एक-एक नाखून और दांत निकाल दिया था. पीड़ित परिवार की मांग है कि हत्यारे को सख्त से सख्त सजा दी जाए. पुलिस ने बताया कि आरोपी कजाकिस्तान की Almaty city से ताल्लुख रखता है.

ADVERTISEMENT

NEW YEAR 2022 से पहले AMERICA की सड़कों पर उस TRUCK DRIVER ने कुछ ऐसा किया की सब बौखला गएGOOGLE TRENDS 2021 : आर्यन खान दुनिया में तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा हुए सर्च, नीरज चोपड़ा इंडिया में नंबर-1, जानिए इस साल का गूगल ट्रेंड

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜