पालतू कुत्ते ने किया मासूम पर हमला, खिलौना समझ दे दी ऐसी दर्दनाक मौत

ADVERTISEMENT

पालतू कुत्ते ने किया मासूम पर हमला, खिलौना समझ दे दी ऐसी दर्दनाक मौत
social share
google news

Dog Attack On Baby: इंग्लैंड के याजले में एक पालतू कुत्ते ने ही घर के बच्चे को मार डाला. दरअसल, कुत्ते को लगा कि बच्चा एक खिलौना है. और वह बच्चे को खिलौना समझकर ही उससे खेल रहा था. इस दौरान उसने बच्चे के सिर पर 23 बार दांत लगा दिए.

Dog Attack Video : हैरानी की बात ये रही कि उस समय बच्चे की मां भी सोफे पर उसके साथ सोई हुई थी. कुत्ते द्वारा काटे जाने के बाद रूबेन मैकनल्टी गंभीर रूप से घायल हो गया. रूबेन को तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन तीन सप्ताह बाद उसकी मौत हो गई. वह सिर्फ दो हफ्ते का था.

Crime News In Hindi: हालांकि, ये घटना दिसंबर 2018 की है. लेकिन इस मामले में हाल ही में कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट में रूबेन के माता-पिता डेनियल मैकनल्टी और एमी लिचफील्ड से पूछताछ की गई. उनसे पूछा गया कि क्यों उन्होंने बच्चे को लेकर ऐसी लापरवाही बरती?

ADVERTISEMENT

World Crime News: 'द सन' की एक खबर के मुताबिक, सुनवाई के दौरान यह बात भी सामने आई कि रूबेन के माता-पिता को पहले ही कुछ सोशल वर्कर्स ने चेताया था कि वे बच्चे को कभी अपने दोनों कुत्तों (फिजी और डोटी) के साथ अकेला ना छोड़ें. दरअसल, 18 नवंबर 2018 को एमी अपने बेटे रूबेन के साथ सोफे पर सोई हुई थी. जबकि, डेनियल किसी काम से बाहर गया था. जब डेनियल वापस घर आया तो उसने देखा कि उसके बेटे पर उनके ही स्टैफोर्डशायर बुल टेरियर (डोटी) ने हमला कर दिया था.

डेनियल ने तुरंत 999 नबंर पर कॉल करके नेशनल एमरजेंसी रिस्पॉन्स सर्विस को इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जब वह घर पहुंचे तो उनका बेटा रो रहा था और उसके सिर से खून निकल रहा था. फिर बच्चे को तुंरत एडेनब्रुक के अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने पाया कि बच्चे को ब्रेन, स्पाइनल और स्कल इंजरीज थीं. इलाज के दौरान ही 13 दिसंबर 2018 को रूबेन की मौत हो गई.

ADVERTISEMENT

एक पशु चिकित्सा फोरेंसिक विशेषज्ञ साइमन न्यूबरी ने बताया कि कुत्ते ने बच्चे को "छोटा शिकार" या "खिलौना" समझा और वह उसके साथ खेलने की कोशिश करने लगा. लेकिन इससे बच्चे की जान चली गई.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜