पहले सीमा हैदर, अब एक और दो बच्चों की मां आई भारत, शादीशुदा रहमान को दे बैठी दिल, लांघी पाकिस्तान की सरहद
Mehwish Pakistan love story: सीमा हैदर की तरह, पाकिस्तान की महवीश भी अपने पति से तलाक लेने के बाद राजस्थान के प्रेमी रहमान के लिए पाकिस्तान से भारत आ गई हैं.
ADVERTISEMENT
Mehwish Pakistan love story: सीमा हैदर की तरह, पाकिस्तान की महवीश भी अपने पति से तलाक लेने के बाद राजस्थान के प्रेमी रहमान के लिए पाकिस्तान से भारत आ गई हैं. सीमा हैदर के मामले में उसके प्रेमी सचिन के परिवार ने पाकिस्तानी महिला का विरोध किया था, लेकिन रहमान के परिवार ने अटारी बॉर्डर पर जाकर महवीश का स्वागत किया. रहमान का परिवार इस प्रेम कहानी से खुश है और महवीश को भारतीय नागरिकता दिलाने की कोशिश करेगा.
पाकिस्तान से चूरू आई 25 वर्षीय महवीश
महवीश 45 दिनों के टूरिस्ट वीजा पर बाघा बॉर्डर के रास्ते भारत पहुंची और राजस्थान के चूरू जिले के पीथीसर गांव में आई. महवीश के आने की जानकारी मिलते ही रहमान की पहली पत्नी फरीदा ने इसके खिलाफ गंभीर आरोप लगाए.
शादीशुदा रहमान को दे बैठी दिल
फरीदा ने पुलिस में शिकायत की कि महवीश पाकिस्तानी जासूस हो सकती है और उसे अवैध तरीके से भारत में प्रवेश कराया गया है. पुलिस अधीक्षक जय यादव ने महवीश से पूछताछ की और जिला विशेष शाखा ने उनके दस्तावेजों की जांच की. जांच में पाया गया कि महवीश 45 दिनों के टूरिस्ट वीजा पर भारत आई हैं.
ADVERTISEMENT
फेसबुक पर हुई थी दोस्ती
रहमान और महवीश के बीच प्यार सोशल मीडिया पर पनपा, चूरू के पीथीसर गांव के रहने वाले रहमान की शादी 2011 में भादरा की फरीदा से हुई थी और उनके दो बच्चे हैं. 2028 में रहमान और फरीदा का तलाक हो गया और फरीदा पिछले 6 महीने से अपने मायके में रह रही हैं. रहमान फिलहाल कुवैत में हैं और वहीं रहते हुए उनकी मुलाकात महवीश से हुई. 25 वर्षीय महवीश लाहौर की हैं और तलाकशुदा हैं, उनके दो बच्चे हैं. दोनों ने सोशल मीडिया के जरिए शादी कर ली और महवीश ने शादी के दस्तावेज पुलिस को दिखाए.
महवीश अपने दोनों बच्चों को अपनी बहन के पास छोड़कर रहमान के घर चूरू आ गई हैं. रहमान अभी कुवैत में हैं, लेकिन जल्द ही भारत आने वाले हैं। महवीश ने कहा कि वह अब रहमान के साथ यहीं रहना चाहती हैं और उनके दोनों बच्चों की देखभाल उनकी बहन करेगी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT