पाकिस्तान के कराची में बड़ा विस्फोट, 12 लोगों की मौत, मलबे में दबे लोगों को निकालने का काम जारी
पाकिस्तान के कराची में बड़ा विस्फोट, 12 लोगों की मौत, मलबे में दबे लोगों को निकालने का काम जारी
ADVERTISEMENT
पाकिस्तान (Pakistan) के कराची शहर (Karachi) में शनिवार को जबरदस्त धमाका (Blast in Karachi) हुआ है. ये धमाका शहर के शेरशाह पाराचा चौक (Sher Shah Paracha Chowk) इलाके में हुआ, जिसमें 12 लोग मारे गए हैं और 12 लोग बुरी तरह घायल भी हुए हैं.
Ten killed, scores injured in an explosion at a building in Karachi's Shershah Paracha Chowk area, this afternoon: Pakistan Media
— ANI (@ANI) December 18, 2021
बताया जा रहा है कि ये विस्फोट एक प्राइवेट बैंक के पास साइट क्षेत्र में हुआ, जिससे इलाके में स्थित अन्य इमारत को भी नुकसान पहुंचा है. पुलिस और बचाव अधिकारी विस्फोट स्थल पर पहुंचे हैं.
कराची शहर के शेरशाह पाराचा चौक इलाके में जबरदस्त धमाका हुआ है. विस्फोट में 12 लोगों की मौत#Karachi #KarachiBlast pic.twitter.com/qWSetHbgUy
— Privesh Pandey (@priveshpandey) December 18, 2021
बचाव अधिकारी घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करा रहे हैं. घायलों में चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं, रिपोर्ट के मुताबिक, इस विस्फोट में 12 लोगों के घायल होने की खबर है. पुलिस के मुताबिक, विस्फोट (Explosion) किन कारणों से हुआ, इसका पता लगाया जा रहा है. विस्फोट स्थल पर बम निरोधक इकाई (BDU)पहुंची है. पुलिस और रेंजर्स के अधिकारियों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है.
ADVERTISEMENT
मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका
विस्फोट के फुटेज में एक क्षतिग्रस्त इमारत और जमीन पर पड़ा मलबा दिखाई दे रहा है. विस्फोट स्थल पर टूटी-फूटी गाड़ियों को भी देखा जा सकता है. घटनास्थल पर मलबा हटाने की कोशिश में स्थानीय लोग भी सहयोग कर रहे हैं. इमारत के मलबे में और लोगों के दबे होने की खबर भी है. ऐसे में स्थानीय प्रशासन, पुलिस टीम और सिंध रेंजर्स मलबे की जांच करने में जुटे हुए हैं.
ADVERTISEMENT