ओलिंपिक गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी ने किया 15 साल की नाबालिग के साथ बलात्कार!

ADVERTISEMENT

ओलिंपिक गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी ने किया 15 साल की नाबालिग के साथ बलात्कार!
social share
google news

French swimmer Yannick Agnel: फ्रांस के स्टार स्विमर यानिक एग्नेल पर 15 साल की नाबालिग के साथ रेप और यौन शोषण का आरोप लगा है. मेलहाउस प्रोसेक्यूटर के ऑफिस ने कहा कि स्विमर यानिक के खिलाफ शनिवार (11 दिसंबर) को ही जांच शुरू हुई है. यानिक दो बार के ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट हैं. दोनों पदक उन्होंने 2012 लंदन ओलंपिक में जीते थे.

शहर के पब्लिक प्रोसेक्यूटर एडविग रॉक्स-मोरिजोत ने कहा कि 29 साल के तैराक यानिक को ज्यूडिशियल सुपरविजन में रखा गया है. यानिक को गुरुवार (9 दिसंबर) को ही पेरिस में गिरफ्तार कर लिया गया था. यहां से उन्हें पुलिस कस्टडी में ईस्टर्न फ्रांस के शहर मेलहाउस लाया गया.

2016 का मामला बताया जा रहा

ADVERTISEMENT

प्रोसेक्यूटर ने कहा कि शिकायत के मुताबिक, यह मामला 2016 का बताया जा रहा है. इसमें 15 साल की नाबालिग के साथ रेप और यौन शोषण की शिकायत की गई है. वहीं, यानिक ने 2014 में मेलहाउस स्विमिंग क्लब जॉइन किया था. यहां उन्होंने करीब 2 साल ट्रेनिंग की. इससे पहले वे 2012 ओलंपिक में दो गोल्ड जीत चुके थे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले में कई स्विमर्स और पूर्व स्विमर्स से पूछताछ की गई है.

मौजूदा स्पोर्ट्स मिनिस्टर भी मेलहाउस में ट्रेनर रहे

ADVERTISEMENT

इसी मेलहाउस क्लब में 2000 ओलंपिक के सिल्वर मेडलिस्ट रोक्साना मारासिनिएनु भी ट्रेनर रहे हैं. मौजूदा समय में रोक्साना फ्रांस के स्पोर्ट्स मिनिस्टर हैं. यह मेलहाउस क्लब कई और भी धोखाधड़ी जैसे मामलों के कारण भी विवादों में रहा है. ज्यादातर मामले 2016 के ही हैं.

ADVERTISEMENT

2012 लंदन ओलंपिक में 2 गोल्ड और एक सिल्वर जीता

यानिक ने 2010 यूरोपियन चैंपियनशिप से इंटरनेशनल लेवल पर डेब्यू किया था. तब उन्होंने 400 मीटर फ्रीस्टाइल में गोल्ड जीता था. इसी के साथ वे फ्रांस और चैंपियनशिप के नए रिकॉर्डधारी बन गए थे. इसके दो साल बाद उन्होंने लंदन ओलंपिक में भाग लिया, जिसमें उन्होंने 200 मीटर और 4x100 मीटर फ्रीस्टाइल में गोल्ड जीता था. साथ ही साथ 4x200 फ्रीस्टाइल में सिल्वर मेडल भी जीता था. इसके अलावा 2013 वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी दो गोल्ड जीते थे.

जमानत के लिए रेप के आरोपी ने कोर्ट में चली ये चाल, बोला- गले में बांधा था शादी वाला पीला धागा

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜