मां-बेटी चला रही थी Sex का धंधा, ग्राहक लाने का काम मकान मालिक पर छोड़ा था
मां- बेटी पिछले कई दिनों से देह व्यापार करने में लगे हुए थे, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को इसकी भनक लगी तो छापेमारी की गई, Get latest crime news in Hindi, photos and videos on CrimeTak.in
ADVERTISEMENT
Uttarakhand Crime News: (नानकमत्ता) मां- बेटी पिछले कई दिनों से देह व्यापार (Prostitution) करने में लगे हुए थे. एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (Anti Human Trafficking Unit) को इसकी सूचना मिली तो छापेमारी की गई. पुलिस के छापे से हड़कंप मच गया. इस कार्रवाई के दौरान जिस्मफरोशी में शामिल तीन महिला और तीन युवकों, समेत मां बेटी को गिरफ्तार किया गया है. पकड़ी गई महिलाओं ने बताया कि मकान मालिक ग्राहक खोजने का काम करता था.
कान मालिक करता था ग्राहक खोजने का काम
पुलिस को कुछ समय से एक घर में संदिग्ध गतिविधियों की खबर मिल रही थी. इस पर छापेमारी की गई. इस दौरान मां-बेटी जोगेन्द्र कौर व रजनी कौर को हिरासत में लिया गया है. यहां कमरों में आपत्तिजनक अवस्था में तीन महिलायें व तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है. कार्रवाई के दौरान लखविन्दर सिंह, धरम सिंह, अनमोल को आपत्तिजनक अवस्था में गिरफ्तार किया. जबकि तीन महिलाओं को को इस अवैध कारोबार में शामिल बताया गया है.
ADVERTISEMENT
पुलिस ने ऐसे की सेक्स रैकेट का भंडाफोड़
पुलिस सेक्स रैकेट को पकड़ने कुछ दिनों से जाल फैला रही थी. पक्की खबर मिलने के साथ ही पुलिस ने सटीक समय पर छापा मारा. पकड़े गए युवक व युवतियों से कड़ी पूछताछ की गई है. पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे सभी लोग मां- बेटी के साथ मिलकर यह अनैतिक कार्य करते थे. मां -बेटी को घर पर अनैतिक कार्य कराने का आधा हिस्सा दिया जाता था. युवतियों ने पुलिस को बताया कि ग्राहकों को खोजने का कार्य मकान का मालिक खुद किया करता था.
ADVERTISEMENT
इस मामले में निरीक्षक बंसती आर्य की तहरीर पर मुकदमा कायम किया गया है. इसके साथ ही मामले की पड़ताल की जा रही है. देह व्यापार के इस काले कारनामे में इन लोगों के साथ कौन कौन और जुड़े थे इस बात की भी पूरी जांच करने में पुलिस जुटी है. साथ ही अन्य राज्यों से भी इनके तार जुड़े होने के पहलू पर भी पुलिस का पूरा फोकस है और उस तरफ भी जांच की जा रही है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT