गूगल से फोटो चुरा बोला: मैं अंतरिक्ष यात्री हूं, धरती पर लौट शादी करूंगा, फिर ठग लिए 20 लाख
Japan fake Astronaut Case: एक शख्स ने अंतरिक्ष यात्री बनकर महिला से करीब 25 लाख रुपये की ठगी की. शख्स ने महिला को बताया कि वह फिलहाल इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में काम कर रहा है.
ADVERTISEMENT
Japan fake Astronaut Case: जापान (Japan) से धोखाधड़ी का एक ऐसा मामला सामने आ रहा है, जिसे पढ़कर आप हंस-हंस कर लोटपोट हो जाएंगे. एक शख्स ने अंतरिक्ष यात्री बनकर महिला से करीब 25 लाख रुपये की ठगी की. शख्स ने महिला को बताया कि वह फिलहाल इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में काम कर रहा है.
रिपोर्ट के मुताबिक, ठग ने धरती पर लौटने के बाद महिला से शादी करने का वादा किया था. लेकिन एक शर्त यह भी रखी कि अगर वह उसके लिए पैसे का इंतजाम करती है तो वह वापस धरती पर आ जाए. तब वह पृथ्वी पर लौट के महीला से शादी कर लेगा.
महिला को अपने जाल में फंसाने के लिए ठग ने फेक प्रोफाइल का सहारा लिया, उसकी फेक प्रोफाइल में अंतरिक्ष यात्री की फोटो लगा दी थी, जिससे महिला को लगे कि वह सच में स्पेस स्टेशन में काम करता है. महिला ठग की बातों में आ गई और बताए खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए.
ADVERTISEMENT
रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों एक जापानी मैसेजिंग एप्लिकेशन के जरिए बातचीत करते थे. जल्द ही, ठग ने महिला से कहा कि उसे उससे प्यार हो गया है और यहां तक कि उसने उससे शादी करने का प्रस्ताव भी रखा. ठग महिला को यह कहते हुए संदेश भेजता रहा कि वह उससे प्यार करता है और उसके साथ जापान में एक नया जीवन शुरू करना चाहता है.
ठग ने उससे कहा कि उसे पृथ्वी के पास लौटने और उससे शादी करने के लिए पैसे की जरूरत है. रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्होंने दावा किया कि रॉकेट के लिए लैंडिंग शुल्क का भुगतान करना होगा जो इसे जापान वह आ सकता है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT