AMERICA में उत्तरी Maryland में फायरिंग, पुलिसकर्मी समेत 3 की मौत

ADVERTISEMENT

AMERICA में उत्तरी Maryland में फायरिंग, पुलिसकर्मी समेत 3 की मौत
social share
google news

USA FIRING : अमेरिका में गुरुवार को उत्तरी मैरीलैंड में एक बंदूकधारी ने मैन्युफैक्चरिंग यूनिट कर गोलियां चला दी। इस दौरान 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

क्यों की ये वारदात?

मकसद साफ नहीं

ADVERTISEMENT

मैरीलैंड की गवर्नर लैरी होगन ने बताया कि हमले में तीन लोगों की मौत हो चुकी है। पुलिस के मुताबिक, हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक पुलिसकर्मी के साथ क्रॉस फायरिंग में आरोपी घायल हो गया था, जिसे बाद में हिरासत में ले लिया गया। संदिग्ध आरोपी और पुलिसकर्मी दोनों को गोली लगने के बाद स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, अब तक शूटिंग के पीछे का मकसद सामने नहीं आया है। शूटर की फायरिंग में राज्य के एक पुलिसकर्मी की भी मौत हो गई। मैन्युफेक्चरिंग कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी शूटिंग की जांच में अधिकारियों के साथ सहयोग कर रही है।

अमेरिका में फायरिंग की घटनाएं अब आम बात हो चली है। इससे पहले मई के महीने में अमेरिका के टेक्सास में फायरिंग की घटना सामने आई थी। इसमें 19 स्टूडेंट्स समेत 23 की मौत हो गई थी।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜