CDS बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत के पास भी हैं ये अहम जिम्मेदारियां, जानें

ADVERTISEMENT

CDS बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत के पास भी हैं ये अहम जिम्मेदारियां, जानें
social share
google news

Who is Madhulika Rawat: चीप ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बिपिन रावत (Bipin Rawat) को ले जा रहा वायुसेना का हेलिकॉप्टर तमिलनाडु के कुन्नूर में क्रैश हो गया. हेलिकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत के साथ उनकी पत्नी मधुलिका रावत (Madhulika Rawat) भी थीं.

इस हादसे की खबर के बाद ही पूरा देश सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी और बाकी हेलीकॉप्टर सवारों की सलामती की दुआ मांग रहा है. बता दें कि सीडीएस बिपिन रावत के साथ ही उनकी पत्नी के पास भी कई अहम जिम्मेदारियां हैं.

ALSO READ : बिपिन रावत कौन हैं? आर्मी ज्वाइन करने की पूरी कहानी

ADVERTISEMENT

Bipin Rawat family: बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत (Madhulika Rawat) परिवार संभालने के साथ साथ आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (AWWA) की अध्यक्ष भी हैं. AWWA के अध्‍यक्ष के तौर पर मधुलिका रावत पर युद्ध या अन्य सैन्य ऑपरेशन के दौरान वीरगति को प्राप्‍त शहीदों की पत्नियों और आश्रितों की भलाई और सर्वागींण विकास की जिम्मेदारी है. मधुलिका रावत ने शहीदों की पत्नियों के जीवन यापन और उनके विकास के लिए कई तरह के कार्यक्रम चलवा रखे हैं.

Bipin Rawat Family : जानकारी के अनुसार, मधुलिका रावत मध्य प्रदेश के शहडोल से ताल्लुक रखती हैं और वहां के रियासतदार कुंवर मृगेंद्र सिंह की दूसरी बेटी हैं. मधुलिका रावत ने अपनी पढ़ाई दिल्ली से की और दिल्ली यूनिवर्सिटी से ही मनोविज्ञान में ग्रेजुएशन किया. AWWA के अलावा मधुलिका कई तरह का सोशल वर्क करती रहती है, खासकर कैंसर पीड़ितों के लिए वो काफी सालों से सोशल वर्क कर रही हैं.

ADVERTISEMENT

इसी साल आठ मार्च को महिला दिवस के मौके पर मधुलिका रावत की अगुवाई में AWWA की तरफ से सेना जल लॉन्च किया गया था. इसका उद्देश्य था कि बॉटल पानी की विदेशी कंपनियों की बजाय देश के लोग सेना का जल खरीदें ताकि इससे एकत्र होने वाला पैसा शहीदों के बच्चों की पढ़ाई में लगाया जा सके. इतना ही नहीं शहीदों के आश्रितों के विकास के लिए मधुलिका रावत कई तरह के कार्यक्रम और अभियानों से जुड़ी हुई थी.

ADVERTISEMENT

Mi-17V5 Helicopter की ये हैं खास बातें, जिस वजह से PM से लेकर कई VIP करते हैं इस्तेमालअब से 43 साल पहले 16 दिसंबर 1978 को आर्मी ज्वाइन करने वाले बिपिन रावत की पूरी कहानीMI-17 HELICOPTER पिछले पांच साल में 6 बार हो चुका है दुर्घटनाग्रस्त, जानिए इन सब हादसों के बारे में...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜