एक मिनट में 17 हजार फीट से कटी पतंग की तरह जमीन पर गिरा प्लेन, क्रैश में मारे गए 62 लोग, सामने आया Live Video
Brazil Plane Crash: ब्राजील में एक बड़ा विमान हादसा हुआ, जिसमें 62 लोगों की जान चली गई. स्थानीय टीवी चैनल ग्लोबोन्यूज के अनुसार, शुक्रवार को 62 यात्रियों को लेकर जा रहा एक विमान क्रैश हो गया. इस हादसे में विमान में सवार सभी लोगों की मौत हो गई.
ADVERTISEMENT
Brazil Plane Crash: ब्राजील में एक बड़ा विमान हादसा हुआ, जिसमें 62 लोगों की जान चली गई. स्थानीय टीवी चैनल ग्लोबोन्यूज के अनुसार, शुक्रवार को 62 यात्रियों को लेकर जा रहा एक विमान क्रैश हो गया. इस हादसे में विमान में सवार सभी लोगों की मौत हो गई. साओ पाउलो के पास विन्हेडो के नजदीक वैलिनहोस शहर के अधिकारियों ने पुष्टि की कि कोई भी व्यक्ति जीवित नहीं बचा है और दुर्घटना के दौरान एक घर भी क्षतिग्रस्त हुआ, लेकिन उसमें कोई घायल नहीं हुआ.
62 लोगों को ले जा रहा प्लेन क्रैश
विमान, एटीआर-72 मॉडल, एयरलाइन वोपस लिन्हास एरेस द्वारा संचालित, पराना राज्य के कास्केवेल से साओ पाउलो के ग्वारूलोस हवाई अड्डे के लिए जा रहा था. साओ पाउलो के राज्य अग्निशमन विभाग ने सोशल मीडिया पर पुष्टि की कि विमान विन्हेडो में दुर्घटनाग्रस्त हो गया और दुर्घटनास्थल पर सात बचाव दल भेजे गए.
एक मिनट में 17 हजार फीट नीचे गिरा
विमान में 58 यात्री और 4 चालक दल के सदस्य सवार थे. एयरलाइन वोपास ने अपने बयान में बताया कि विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, लेकिन दुर्घटना के कारणों का खुलासा नहीं किया.
ADVERTISEMENT
, फ्लाइट ट्रैकिंग डेटा से पता चला है कि विमान ने दुर्घटना से डेढ़ मिनट पहले ऊंचाई हासिल करना बंद कर दिया था. स्थानीय समय के अनुसार, दोपहर 1:21 बजे तक विमान 17 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा था. इसके बाद यह महज 10 सेकंड में करीब 250 फीट नीचे गिर गया. अगले आठ सेकंड में यह करीब 400 फीट ऊपर चला गया. 8 सेकंड के बाद यह 2 हजार फीट नीचे पहुंच गया. फिर, यह तेजी से नीचे उतरने लगा. महज एक मिनट में यह करीब 17 हजार फीट नीचे गिर गया और उसमें आग लग गई.
साओ पाउलो के विन्हेडो शहर की घटना
ब्राजील के टीवी नेटवर्क ग्लोबोन्यूज ने दुर्घटनास्थल से फुटेज दिखाया, जिसमें एक रिहायशी इलाके में आग लगने और विमान के हिस्से से धुआं उठते देखा गया. वीडियो में विमान को तेजी से नीचे गिरते हुए दिखाया गया और फिर पेड़ों के बीच गिरने के बाद धुएं का गुबार उठता दिखा। इस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए, ब्राजील के राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा ने दक्षिणी ब्राजील में एक कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों से एक मिनट का मौन रखने की अपील की.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT