मरने से पहले लड़की ने खुद खोदी कब्र, कत्ल का ऐसा किस्सा जिसे सुनकर आपकी रूह कांप उठेगी

ADVERTISEMENT

मरने से पहले लड़की ने खुद खोदी कब्र, कत्ल का ऐसा किस्सा जिसे सुनकर आपकी रूह कांप उठेगी
social share
google news

Brazil Murder News: आज के समय में ऐसे कई घटना समाने आती हैं, जिसे जानकर लोगों का इंसानियत पर से ही भरोसा उठ जाता. कुछ ऐसा ही एक मामला ब्राजील से सामने आया है, जिसे जानकर आपके होश तो उड़ जाएंगे. दरअसल, एक लड़की की लाश समंदर किनारे दफन मिली. इस लड़की की गोली मारकर हत्या की गई थी. लेकिन, हैरान करने वाली बात यह है कि लड़की जिस कब्र (Grave) में दफन थी वह कब्र उसने ही खुद खोदी थी.

Amanda Albach murder News: 'द सन यूके' के मुताबिक, ये वारदात ब्राजील के सांता कैटरिना ( Santa Catarina) राज्य की है. मृतक लड़की का नाम अमांडा अल्बाच (Amanda Albach) है, जो महज 21 साल की थी. अल्बाच की हत्या के बारे में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा कि 'उसे अपनी कब्र खोदने के लिए मजबूर किया गया. फिर गोली मारकर उसको दफना दिया गया.'

क्यों की गई हत्या?

ADVERTISEMENT

आपराधिक जांच विभाग के पुलिस प्रमुख, ब्रूनो फर्नांडीस ने कहा कि अल्बाच अपने दोस्त की जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने के लिए कुछ दोस्तों के साथ सांता कैटरीना गई थी. वहां कुछ लोग ऐसे थे, जो कथित रूप से ड्रग्स के धंधे से जुड़े थे. इसी दौरान अल्बाच ने उनकी तस्वीरें ले लीं, जो उन्हें नागवार गुजरी. ऐसे में उन्होंने अल्बाच की हत्या करने का प्लान किया.

कब्र खुदवाई, गोली मारी, दफन किया

ADVERTISEMENT

इधर, जब अल्बाच पार्टी से नहीं लौटी तो घरवालों को फिक्र हुई. उन्होंने उसके नंबर फोन किए लेकिन नंबर बंद जा रहा था. ऐसे में घरवालों ने पुलिस से शिकायत की. इस घटनाक्रम के बीच पुलिस के हत्थे एक संदिग्ध ड्रग डीलर चढ़ गया. कड़ाई से पूछताछ में उसने अल्बाच की हत्या करने की बात कबूल कर ली.

ADVERTISEMENT

संदिग्ध ने पुलिस के सामने खुलासा किया कि उसने साथियों संग अल्बाच की गोली मारकर हत्या की थी. इससे पहले उसने अल्बाच से उसी की कब्र खुदवाई थी. फिर शव उसी में दफनाकर मौके से सभी लोग फरार हो गए.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜