'20 साल से नहीं देखा बेटी अंजू का चेहरा', पाकिस्तान गई भारतीय महिला के पिता का हैरान करने वाला दावा
Anju Meena Pakistani News: अंजू मीणा का केस अब बहुत ज्यादा चर्चा में आ गया है. अंजू अपने दोस्त नसरूल्लाह (Nasrullah) से मिलने पाकिस्तान (Pakistan) गई है.
ADVERTISEMENT
Anju Meena Pakistani News: अंजू मीणा का केस अब बहुत ज्यादा चर्चा में आ गया है. अंजू अपने दोस्त नसरूल्लाह (Nasrullah) से मिलने पाकिस्तान (Pakistan) गई है. इस सफर को उसने वाघा बॉर्डर के रास्ते तय किया है. अंजू के ‘सिमा’ पार करने की घटना भारत के साथ-साथ पाकिस्तान में भी सुर्खियां बनी हुई है.
अंजू के पिता गया प्रसाद थॉमस का बयान सामने आया है. गया प्रसाद का कहना है कि उन्होंने पिछले 20 साल से अंजू का चेहरा तक नहीं देखा है, इसका कारण बताते है कि उन्होंने कभी अंजू को आमंत्रित नहीं किया और वह भी कभी उनके यहां नहीं आई. थॉमस ने यह भी कहा कि उन्होंने अंजू के सनकी स्वभाव के कारण उसे छोड़ दिया था. वह ज्यादातर उत्तर प्रदेश के कैलोर में अपने ननिहाल में ही रहती थी.
अंजू के पिता गया राम ग्वालियर के टेकनपुर के बौना गांव के रहने वाले हैं. वो बेटी के स कदम को गलत ठहरा रहे हैं. साथ ही उसके सनकी होने का दावा कर रहे हैं. गया प्रसाद ने काफी समय पहले धर्म परिवतर्न कर लिया था. उन्होंने ईसाई धर्म अपनाया है, जिसके बाद उनका नाम अब गया प्रसाद थॉमस हो गया है.
घूमने के लिए आई हूं पाकिस्तान: अंजू
anju pakistan news: अंजू की शादी राजस्थान के भिवाड़ी में रहने वाले अरविंद मीणा के साथ हुई थी. उनके दो बच्चे हैं. बताया जा रहा है कि वो विजिट वीजा पर 21 जुलाई को पाकिस्तान पहुंचीं. इस मामले में अंजू का कहना है कि वो घूमने गई हैं. लीगल फॉर्मेट को फॉलो किया है. सब कुछ प्लानिंग और तैयारी करके गई.
ADVERTISEMENT
भारत से पाकिस्तान पहुंची अंजू का एक वीडियो आया है. पाकिस्तान में रिकॉर्ड गए इस वीडियो को देखकर कहा जा रहा है कि ये प्री वेडिंग वीडियो (anju Marriage Video Shoot) शूट है. जिसमें अंजू और नसरूल्लाह दोनों रोमांटिक पोज में नजर आ रहे हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अंजू और नसरूल्लाह ने शादी कर ली है. इसका कोर्ट में दाखिल एक लेटर वायरल हो रहा है. जिसे निकाहनामा कहा जा रहा है.
क्या लिखा है उस वायरल निकाहनामा में
इस लेटर में लिखा है कि …
ADVERTISEMENT
मिन्का मस्मा फैज़लामा बेटी जी प्रसाद फ्लैट नंबर 704 टावर टेरा एलिगेंस भिवाड़ी, अलवर भारत हल्फा. मुखलफा का पिछला नाम अंजू था और मैं ईसाई धर्म से थी. मिन मोहला ने बिना किसी दबाव के, बिना किसी दबाव के स्वेच्छा से इस्लाम धर्म स्वीकार कर लिया. और इसके लिए मैं अपने देश भारत से यहां पाकिस्तान आई हूं. मन मुखलाफ़ा ने गवाहों के सामने, मुहम्मदन शरिया के अनुसार 10 तोला सोने के सही दहेज के बदले में स्वेच्छा से सामी नसरुल्लाह से शादी की है. और नसरुल्लाह मिन जज के कानूनी पति हैं. मन मुखलफा ने अपनी मर्जी और नियत के मुताबिक उपरोक्त नसरुल्लाह से शादी कर ली है. यह मेरा कथन सत्य एवं सही है तथा इस संबंध में कुछ भी छिपा नहीं है.
ADVERTISEMENT