महिला को बंधक बनाकर किया गैंगरेप, शरीर को मोमबत्ती और सिगरेट से जलाया

ADVERTISEMENT

महिला को बंधक बनाकर किया गैंगरेप, शरीर को मोमबत्ती और सिगरेट से जलाया
social share
google news

Haryana Crime News: हरियाणा के पलवल (Palwal Gangrape) में एक विधवा महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि महिला पैसों के लेन-देन के लिए बैंक गई थी. जब वह घर जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी, उसी दौरान उसके साथ गैंगरेप (Gangrape With Widow) किया गया. इसना ही नहीं आरोपियों ने महिलाा के साथ लूटपाट और मारपीट भी की. नशीला पदार्थ पिलाकर गैंगरेप के बाद आरोपियों ने उसे मुंह न खोलने की धमकी दी. घटना का विरोध करने पर उसे जान से मारने की भी धमकी दी गई.

महिला थाना प्रभारी वनीत ने बताया कि एक विधवा महिला ने दी शिकायत में कहा है कि वह जिले के एक गांव की रहने वाली है. वो फिलहाल पलवल की एक कॉलोनी में रहती है और नौकरी कर अपने परिवार को पाल रही है. पीड़िता का गांव में एक मकान है. पीड़िता का आरोप है कि 20 नवंबर को उसके पास एक व्यक्ति का फोन आया कि भाभी आप गांव के मकान को बेचना चाहती हो, हमें खरीदना है मकान को दिखा दो.

15 साल के लड़के ने किया 21 साल की लड़की का रेप!

पीड़िता कंपनी से छुट्टी होने पर पलवल के बस स्टैंड पहुंची और मकान दिखाने के लिए दो लोगों के साथ जिनमे से एक को वह जानती थी, जोकि उसी के गांव का था के साथ बाइक पर सवार होकर गांव के लिए चल दी, क्योंकि उसे पैसों की जरूरत थी. बाइक सवार लोगों ने रास्ते में उसे नशीला पदार्थ सुंघा दिया, जिससे वह बेहोश हो गई.

ADVERTISEMENT

पीड़िता का आरोप है कि जब उसे होश आया तो वह हसनपुर चौक होडल में एक अनजान मकान में पाया. जहां दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. विरोध करने पर उसे मोमबती व सिगरटों से जलाया गया तथा मारपीट कर चारपाई से बांध दिया. आरोपियों ने कहा कि अपनी लड़की के पास फोन कर जो भी पैसा व जेवरात है उनको मंगवा. पीड़िता के मना करने पर उसके नाखूनों को खींचने व हत्या कर फैंकने की धमकी देने लगे.

पीड़िता का कहना है कि 21 नवंबर को रात को जब आरोपी शराब लेने के लिए चले गए तो वह जैसे तैसे बंधन मुक्त होकर वहां से भाग आई. पीड़िता घबराई हुई थी, उसने अपने रिश्तेदारों की मदद से थाने पहुंचकर पुलिस को शिकायत दी. पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर एक नामजद सहित एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ADVERTISEMENT

9 साल की बच्ची से 1959 में हुए रेप-मर्डर का इस देश की पुलिस ने 62 साल बाद ऐसे किया खुलासा

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜