Viral Video : पाकिस्तान के मंत्री को देख लोग चिल्लाने लगे 'चोर-चोर', शर्म से मंत्री का हुआ मुँह लाल

ADVERTISEMENT

Viral Video : पाकिस्तान के मंत्री को देख लोग चिल्लाने लगे 'चोर-चोर', शर्म से मंत्री का हुआ मुँह लाल
social share
google news

Pakistan : पाकिस्तान के योजना मंत्री और मुस्लिम लीग (एन) के महासचिव अहसान इकबाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) हो रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंत्री पाकिस्तान के मिनिस्टर रेस्टोरेंट (Restaurant) में गए थे, जहां उनकी मुलाकात एक परिवार से हुई. दोनों के बीच कहासुनी हुई थी और इस बहस का वीडियो अब इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है. बहस का कारण अभी पता नहीं चला है.

एक पाकिस्तानी चैनल ने बताया कि मंत्री एहसान इकबाल इस्लामाबाद-लाहौर हाईवे पर स्थित एक रेस्टोरेंट में गए थे. यहां उनकी एक परिवार के कुछ सदस्यों से बहस हो गई, जिसके बाद परिवार के पांचों सदस्य मंत्री को चोर कहने लगे.

पाकिस्तान के मंत्री को देख लगे चोर के नारे Full Video देखिए

इस घटना से अहसान इकबाल को काफी अपमान का सामना करना पड़ा. इस मामले में मंत्री ने ट्वीट कर कहा कि वो परिवार खुद को एलीट क्लास (Elite Class) बता रहा था लेकिन उनकी इस तरह की हरकतों से ऐसा बिल्कुल भी नहीं लग रहा था, कितनी असभ्य हरकतें कर रहे थे.

ADVERTISEMENT

इस वीडियो पर कई लोग अपनी अलग-अलग रिएक्शन देते नजर आए. कुछ ने मंत्री का साथ दिया तो कुछ ने परिवार के सदस्यों का.

NOTE : ये खबर CRIME TAK के साथ इंटर्नशिप कर रहीं Shruti Upadhyay ने लिखी है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜