चालान काटने पर धमकी, 'सरकार आएगी तो या तो हम नहीं रहेंगे या तुम नहीं रहोगे'... Video
चालान काटने पर धमकी, 'सरकार आएगी तो या तो हम नहीं रहेंगे या तुम नहीं रहोगे'
ADVERTISEMENT
UP Viral Video: यूपी के संभल जिले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में बाइक का चालान कटने से युवक बहुत नाराज और गुस्से में दिख रहा है. युवक पुलिस वाले को धमकी देता नजर आ रहा है.
यूपी के संभल जिले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में बाइक का चालान कटने से युवक बहुत नाराज और गुस्से में दिख रहा है. युवक पुलिस वाले को धमकी देता नजर आ रहा है.
सब इंस्पेक्टर ने बनाई वीडियो
वीडियो में धमकी देने वाले युवक का नाम मोहम्मद अशरफ है. वह संभल का ही रहने वाला है. चंदौसी चौराहे पर चेकिंग के दौरान अशरफ बिना हेलमेट के जा रहा था तब उसे रोका गया. पुलिसकर्मी ने हेलमेट न लगाने पर चालान करने की बात कही तो अशरफ भड़क गया. सब इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह ने अशरफ की वीडियो बना ली. वीडियो में अशरफ ने अपने पीछे एक नाबालिग लड़के को भी बिठा रखा है. उसने भी हेलमेट नहीं पहना है.
— SAMBHAL POLICE (@sambhalpolice) January 15, 2022
ADVERTISEMENT