viral News: स्टंट कर रहा था YouTuber, पुलिस पड़ गई पीछे, सुपरबाइक सीज

ADVERTISEMENT

viral News: स्टंट कर रहा था YouTuber, पुलिस पड़ गई पीछे, सुपरबाइक सीज
उत्तराखंड पुलिस ने ट्विटर पर शेयर किया वीडियो
social share
google news

Viral News: एक यूट्यूबर (Youtuber) जो बाइक से स्टंट (Stunt) कर रहा था, उसे उत्तराखंड पुलिस (Uttrakhand Police) ने गिरफ्तार कर लिया है. यूट्यूबर की बाइक सीज की गई और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. उसने अपने स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर किया था, जो वायरल हो गया था. पुलिस ने उस वीडियो को देखकर उसके खिलाफ कार्रवाई की.

उत्तराखंड पुलिस ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उस युवक को माफी मांगते हुए दिखाया गया है. उस वीडियो में बताया गया है कि उसने रेसिंग और स्टंट का वीडियो बनाकर उसे YouTube पर पोस्ट किया था, जिससे उसके likes और subscribers बढ़ गए थे. देहरादून पुलिस ने उसकी बाइक सीज कर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया. यूट्यूबर ने माफी मांगते हुए आम जनता से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की.



इस वीडियो में कुछ युवक बाइक से स्टंट करते हुए दिख रहे हैं. उनमें से एक युवक बहुत बेतरतीब तरीके से बाइक को भागा रहा है और उसने अगले पहिए को उठा दिया है. इस दौरान सड़क पर अधिक चहल-पहल हो रही है. युवक "पुलिस पीछे पड़ गई है, यहां से बाहर निकलो" कहता हुआ दिखाई देता है. वीडियो के अगले हिस्से में उसे पुलिस की गिरफ्त में दिखाई देता है और उसके हाथ जुड़ते हुए वह माफी मांगता हुआ नजर आता है. उसने कहा कि उससे गलती हो गई है और वह फिर कभी ऐसा स्टंट नहीं करेगा. उसने दूसरों से ट्रैफिक नियमों का पालना करने की अपील की है.

ADVERTISEMENT

इस समय, ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों को सलाह देते हुए उत्तराखंड पुलिस ने कहा है कि अगर आप गलत तरीके से गाड़ी चलाते हैं तो आप पर मोटर वाहन अधिनियम की धारा 184, 189 और IPC की धारा 279 के तहत कार्रवाई और जुर्माना लग सकता है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜