Viral News: इस चाइनीज फोन में गेम खेलते समय अचानक फटा मोबाइल, बुरी तरह झुलसा मासूम
Viral News: इस चाइनीज कंपनी के मोबाइल में गेम खेलते समय अचानक फटा मोबाइल, बुरी तरह झुलसा मासूम
ADVERTISEMENT
Mathura Crime News: मथुरा के थाना गोविंद नगर क्षेत्र मित्रा मेवाती मोहल्ला में मोबाइल पर वीडियो गेम खेलते समय मोबाइल सेट में विस्फोट हो गया, मोबाइल फटने से 13 वर्षीय जुनैद गंभीर रूप से घायल हो गया. जिससे बाद लड़के का पेट पूरी तरह झुलस गया. बच्चे का इलाज अस्पताल में चल रहा है. घटना की जानकारी जब परिजनों को हुई तो कोहराम मच गया और घर पर भीड़ जमा हो गई.
जानकारी देते हुए पिता मोहम्मद जावेद ने बताया कि उनका बच्चा घर में मोबाइल से गेम खेल रहा था तभी अचानक कमरे से तेज धमाके की आवाज आई तो मासूम घायल अवस्था में बिस्तर पर पड़ा मिला जिसके बाद सभी डर गए और अंदर जाकर मासूम का मोबाइल देखा.आनन-फानन में मासूम को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
आपको बता दें कि पिता ने बताया कि यह Mi कंपनी का मोबाइल है और रोज की तरह वह अपने मोबाइल में गेम खेल रहा था, अचानक वह मोबाइल गेम खेल रहा था. कारण क्या था पता नहीं, लेकिन मासूम मोबाइल से झुलस गया, पिता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया. वहीं जिला अस्पताल के डॉक्टर टिकेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बच्चे की हालत ठीक है, उसका पेट झुलसा हुआ है, इसलिए अल्ट्रासाउंड और इस तरह के तमाम टेस्ट किए जाने के बाद बच्चा अब ठीक है.
ADVERTISEMENT
ऐसे बचाएँ अपने फोन को फटने से
सबसे पहले तो हमेशा अपने मोबाइल का चार्जर और केबल असली ही खरीदें। जिस कंपनी का फोन है उसी कंपनी का चार्जर और केबल खरीदें। अगर आप किसी भी कारण उस कंपनी का चार्जर नहीं ले पाते तो किसी अच्छी कंपनी का चार्जर खरीदें जो आपके फोन के अनुसार ही चार्ज करता है।
फोन को कभी भी सूरज की रोशनी में डायरेक्ट रखकर चार्ज न करें। इससे आपका फोन ओवरहीट हो सकता है, जिससे ब्लास्ट होने की संभावना बढ़ जाती है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT