Viral News: आठवीं मंजिल से गिरा सरिया युवक के शरीर से हुआ आर-पार, दिल दहला देने वाली घटना
Mumbai News: बदलापुर स्थित एक निर्माणाधीन इमारत से लोहे का सरिया नीचे गिरकर एक युवक पर लगा, जिससे उसके शरीर के आर-पार हो गए
ADVERTISEMENT
Mumbai News: बदलापुर स्थित एक निर्माणाधीन इमारत से लोहे का सरिया नीचे गिरकर एक युवक पर लगा, जिससे उसके शरीर के आर-पार हो गए. युवक को देखते ही लोग मदद के लिए भागे. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहाँ उसका ऑपरेशन कर सरिया निकाल दिया गया. युवक की हालत फिलहाल स्थिर है.
इस घटना का ठाणेकर पैलेसियो हाउसिंग प्रोजेक्ट से संबंध बताया जा रहा है जो कि बदलापुर पूर्व में पनवेलकर राजमार्ग के पास चल रहा है. इस प्रोजेक्ट के तहत मार्ट शुरू होने वाला है. यह दुकान के बाहर शाम करीब साढ़े चार बजे 26 वर्षीय मजदूर सत्यप्रकाश तिवारी सीसीटीवी कैमरे लगा रहा था.
इस भवन का निर्माण करते समय, आठवीं मंजिल से एक लोहे का सरिया नीचे गिर गया. यह सरिया मजदूर सत्यप्रकाश के कंधे में घुस गया और पीठ से होकर आरपार हो गया. इस घटना के बाद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. सत्यप्रकाश को तुरंत इलाज के लिए गांधी चौक स्थित निर्मल अस्पताल में भर्ती कराया गया.
ADVERTISEMENT
अस्पताल में डॉक्टरों ने ऑपरेशन करके सरिया को निकाल दिया. बदलापुर पूर्वी थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अनिल पडवल ने बताया कि ऑपरेशन के बाद पेशेंट की हालत स्थिर है. इस मामले में अभी तक कोई केस दर्ज नहीं किया गया है. ठाणेकर पैलेसियो हाउसिंग प्रोजेक्ट के डेवलपर अजय ठाणेकर से घटना के संबंध में संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे बात नहीं हुई.
ADVERTISEMENT