Viral News: बेटी को बचाने के लिए जंगली सुअर से भिड़ी मां, मगर खुद को बचा न सकी, सुअर को भी मार डाला

ADVERTISEMENT

Viral News: बेटी को बचाने के लिए जंगली सुअर से भिड़ी मां, मगर खुद को बचा न सकी, सुअर को भी मार डाला
Crime News
social share
google news

Viral News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में जंगली सुअर से अपनी बेटी की जान बचाने के लिए मां ने अपनी जान गंवा दी. इस जंग में मां अपनी बेटी को बचाने के लिए मां ने अपनी जान गंवी दी. इस जंग में मां अपनी बेटी को बचाने में सफल रही, लेकिन खुद कुर्बान हो गई. वहीं, मां ने सुअर को भी मार डाला. इस घटना में बच्ची घायल हो गई है.

घटना जिले के पसान वन परिक्षेत्र के तेलियामार गांव की है. रविवार को तेलियामार गांव की निवीसी दुवशिया बाई (45 वर्ष) और उसकी 11 साल की बेटी रिंकी खेत में काम करने गए हुए थे. इस दौरान एक जंगली सुअर ने रिंकी पर हमला कर दिया. यह देखकर मां दुवाशियाबाई अपनी जान जोखिम में डालकर जंगली सुअर से भिड़ गई.

 

ADVERTISEMENT

महिला करीब आधे घंटे तक जंगली जानवर से लड़ती रही. इस जंग में मां ने लड़ते-लड़ते दम तोड़ दिया और जंगली सुअर को भी मार डाला. जानवर के हमले से मां ने अपनी जान की कुर्बानी देकर बच्ची को बचा ली. 

इस बीच महिला की बेटी रिंकी शोर मचाते हुए गांव की ओर भागी. उससे जानकारी पाकर घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों को भीड़ लग गई. लेकिन तब तक दुवशिया बाई की मौत हो चुकी थी.

ADVERTISEMENT

घटना की सूचना पर वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई में जुट गई. वहीं, घायल बच्ची को इलाज के लिए पसान के शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜