Viral News: हिप्पो ने 2 साल के बच्चे को जिंदा निगला, उल्टी के साथ बच्चे को वापस फेंक दिया!
Viral News: अफ्रीका (Africa) के युगांडा (Uganda) में एक चौंका देने वाली घटना सामने आई. यहां एक दो साल के बच्चे को दरियाई घोड़े (Hippo) ने निगल लिया. viral video Viral news treanding news
ADVERTISEMENT
Viral News: अफ्रीका (Africa) के युगांडा (Uganda) में एक हैरान कर देने वाला मामवा सामने आया है. यहां एक दो साल के बच्चे को दरियाई घोड़े (Hippo) ने निगल लिया. हालांकि गनीमत यह रही कि एक शख्स के पत्थर मारने पर हिप्पो ने थोड़ी देर बाद मासूम को उगल दिया, जिससे वह जिंदा बच गया. यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
Viral Trending News: कैपिटल एफएम युगांडा के अनुसार, घटना कैटवे कबाटोरो (Katwe Kabatoro) शहर की है. बच्चा घर के पास नदी के किनारे खेल रहा था. तभी एक भूखे हिपो ने जिंदा निगला लिया. इससे पहले की हिप्पो उसे पूरी तरह निगल पाता, वहां मौजूद एक शख्स ने समझदारी दिखाते हुए उसे पत्थर मारना शुरू कर दिया. जिससे हिप्पो ने उलटी कर दी और बच्चा बाहर निकल आया.
दरियाई घोड़े से भले दो साल के मासूम पॉल जान बच गई हो लेकिन वह उसकी पकड़ के कारण घायल हो गया. इलाज के लिए बच्चे को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसे रेबीज का टीका देने के बाद बड़े शहर के अस्पताल में रेफर कर दिया गया. डॉक्टरों का कहना है कि बच्चा ठीक है बस थोड़ी बहुत उसे चोटें आई हैं.
ADVERTISEMENT
युगांडा की पुलिस ने कहा कि इस तरह कि यह पहली घटना है, जहां किसी हिप्पो ने डवर्ड झील के किनारे एक बच्चे को निगला है. उन्होंने कहा कि क्रिसपास बगोन्जा नाम के शख्स की बहादुरी के कारण बच्चे की जान बच गई.
Read More: ट्रेन में मोबाइल चोरी के शक में मिली तालिबानी सजा, ट्रेन से युवक को फेंका, कटकर मौत
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT