वायरल वीडियो: 'जादुई कंबल' मिलते ही व्हीलचेयर पर बैठा व्यक्ति झट से चल पड़ा!, देखें VIDEO

ADVERTISEMENT

वायरल वीडियो: 'जादुई कंबल' मिलते ही व्हीलचेयर पर बैठा व्यक्ति झट से चल पड़ा!, देखें VIDEO
social share
google news

Viral Video : वैसे भी सर्दियां चालू हैं तो लोगों का मन नहीं करता कंबल से निकलने का. ऐसा मन होता है कि बस कंबल में बैठे-बैठे अपने आप चाय हाथ में आ जाए. साथ में अगर पकौड़े और कुछ ऐसे स्नैक्स भी मिलते रहें तो क्या ही दिक्कत है. हर कंबल में लेटा शख्स अपने दिमाग में बड़ी खूबसूरत सी दुनिया बना रहा होता है.

लेकिन क्या आपने कभी ऐसा कोई कंबल देखा है जिसे पाते है व्हीलचेयर पर बैठा व्यक्ति चल पड़ता हो? आखिर ऐसा कैसे मुमकिन है, लेकिन ऐसा हो रहा है। इसका वीडियो एक आईपीएस ने शेयर किया है.

बीते दिनों उत्तर प्रदेश के बिजनौर में डिजिटल साक्षरता मिशन की ओर से दिव्यांगों को सर्दी से बचाने के लिए कंबल बांटे गए. कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान ऐसा वाकया हुआ, जिसे देख हर कोई हैरान है. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

ADVERTISEMENT

Video में देखा जा सकता है कि कैसे यह शख्स व्हीलचेयर पर बैठा हुआ है और कंबल ले रहा है, मगर जैसे ही उसे कंबल मिल जाता है, वह उठकर तेजी से चल देता है. उसके आस-पास भी दो लोग खड़े दिखते हैं. हालांकि, कंबल मिलने पर व्हीलचेयर पर बैठा शख्स धन्यवाद भी देता है. अब तक इस वीडियो को 95 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं और करीब 6 हजार लाइक्स आ चुके हैं. इस वीडियो पर मजेदार कमेंट भी हैं.

यह घटना बिजनौर की बताई जा रही है, जिसमें व्हीलचेयर पर बैठे शख्स का नाम रमेश सिंह है. वह खुद बताया है कि वह दिव्यांग है और कंबल के लिए रवि सर का शुक्रिया भी करता है. वीडियो में रमेश सिंह कहता है, रवि सर ने हम दिव्यांग लोगों को इस काबिल समझा और कंबल वितरित किए. मैं रवि सर को धन्यवाद देता हूं. इसके बाद यह शख्स कंबल लेने के बाद बड़े आराम से व्हीलचेयर से उठता है और वहां से चल पड़ता है’

ADVERTISEMENT

जो सरहद पर देश के लिए मर-मिटते हैं उन्हें उनके घर में गुंडों ने मार डाला! दर्दभारी कहानी एक एयरफोर्स ऑफिसर की हत्या की

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜