Video: लड़की को धमकाने के लिए ये बेखौफ लफंगों ने लाठी-डंडे लेकर बीच सड़क पर किया तमाशा
Video: लड़की को धमकाने के लिए ये बेखौफ लफंगों ने लाठी-डंडे लेकर बीच सड़क पर किया तमाशा
ADVERTISEMENT
UP Crime News: रविवार शाम सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें छह से सात लड़के एक लड़की को हाथों में लाठी-डंडे से घेरकर धमकाते नजर आए. पता चलने पर कोतवाली सदर बाजार पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की.
सहारनपुर।सदर बाजार इलाके में भाजपा विधायक के आवास के निकट(महाराणा प्रताप पार्क) हाथ में तलवार व डंडे लेकर युवती का पीछा करते युवक, दहशत का माहौल, लोग अपने अपने घरों से निकले।
— दीपक गुप्ता भैया जी (@DeepakBhaiyaji) March 6, 2022
घटना का वीडियो वायरल हो रहा है कृपया संज्ञान में लें।@saharanpurpol @akashtomarips pic.twitter.com/YUrnkasQn9
रविवार की शाम को करीब 5 बाइकों पर सवार लड़को ने हाथों में लाठी-डंडे लेकर सड़क पर हुडदंग मचा रहे थे. यही लड़के एक लड़की को डरा धमका भी रहे हैं. लड़की हाथ जोड़कर युवकों से गुहार भी लगा रही थी.
➡️थाना सदर बाजार, सहारनपुर पुलिस टीम द्वारा लाठी /डण्डे आदि लेकर कॉलोनी मे दहशत फैलाने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से लाठी /डण्डे व प्लास्टिक की बैत बरामद‼️
— Saharanpur Police (@saharanpurpol) March 7, 2022
.@akashtomarips #UPPolice pic.twitter.com/hrqdkspybw
वीडियो में दिख रहा है कि सभी युवक एक लड़की को घेर कर उसे धमका रहे हैं. इस बीच मौके पर लोगों की भीड़ जमा होने के बाद युवक बाइक छोड़कर फरार हो गए. ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
ADVERTISEMENT
जैसे ही सोशल प्लेटफार्म पर वीडियो वायरल हुआ तो SSP आकाश तोमर तक भी पहुंचा. हालांकि संबंधित थाना पुलिस को इस को मामले को कोई पता नहीं था. SSP ने संज्ञान लेते हुए आरोपी युवकों को गिरफ्तार करने के आदेश दिए. जिसके तुरंत बाद पुलिस ने आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया.
ADVERTISEMENT