Vaishali Takkar Suicide: एक्ट्रेस वैशाली ने इंस्टा पोस्ट में पहले ही बता दी थी अपनी मौत की तारीख!

ADVERTISEMENT

Vaishali Takkar Suicide:  एक्ट्रेस वैशाली ने इंस्टा पोस्ट में पहले ही बता दी थी अपनी मौत की तारीख!
social share
google news

Vaishali Takkar Suicide: टिवी जगत (Tv Industury) से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है. फेमस एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर (Actor Vaishali Takkar suicide) की सुसाइड का मामला सामने आया है. इस बिच एक्ट्रेस का एक पोस्ट वायरल हो रहा है. जिसे देखकर लोग बोल रहे हैं की एक्ट्रेस ने सुसाइड की तारीख पहले ही बता दी थी.

एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने कुछ दिन पहले रील शेयर करते हुए मजाकिया अंदाज में लिखा था, ''जिसका बंदा/बंदी न हो, वो पंखा घुमाए.'' वहीं, एक्ट्रेस ने वीडियो पर लिखा था की 'What you do on sundays'' इस वीडियो में वह अपने घर में लगे Celling Fan को दिखा रही थी, और अब इसी वीडियो के एक हफ्ते बाद रविवार को एक्ट्रेस ने पंखे से झुलकर सुसाइड कर लिया.

क्या इस रील से एक्ट्रेस ने बताया अपने मौत का रास्ता? क्या एक्ट्रेस इस वीडियो से बता रही थीं कि वह अब इस दुनिया को छोड़ना चाहती हैं?, ऐसे कई सवाल हैं जो अब सामने आ रहे हैं.

ADVERTISEMENT

ठक्कर ने अपने करियर की शुरुआत स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है से की थी. इस सीरियल में संजना का किरदार निभाया था, जिसकी वजह से ये काफी मशहूर हुई थी. अब तक की जांच में प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜