SDM ने बीजेपी विधायक से बताया जान को खतरा, SDM ने पुलिस से मांगी सुरक्षा

ADVERTISEMENT

SDM ने बीजेपी विधायक से बताया जान को खतरा, SDM ने पुलिस से मांगी सुरक्षा
social share
google news

Uttarakhand SDM SS Saini: उत्तरकाशी में पुरोला के SDM एसएस सैनी ने शनिवार को स्थानीय भाजपा विधायक दुर्गेश्वर लाल के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करायी और आरोप लगाया कि विधायक सोशल मीडिया पर उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं और उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. पुलिस ने बताया कि अधिकारी ने अपनी जान को खतरा बताते हुए अपनी सुरक्षा की भी मांग की.

अतिक्रमण विरोधी अभियान से MLA नाराज
न्यूज एजेंसी के मुताबिक सैनी ने पुरोला पुलिस स्टेशन में दर्ज अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि दुर्गेश्वर लाल कृष्ण नाम के एक व्यक्ति के माध्यम से उनकी छवि खराब करने के लिए उनके खिलाफ भ्रामक सोशल मीडिया पोस्ट अपलोड कर रहे थे. सूत्रों ने कहा कि विधायक अपने अधिकार क्षेत्र में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाने के लिए अधिकारी से नाराज थे.

अनावश्यक काम करवाने का दबाव बना रहे विधायक
अधिकारी ने विधायक पर 'अनावश्यक काम' करवाने के लिए दबाव बनाने का भी आरोप लगाया है. एसडीएम ने कहा है कि अगर उनके साथ कुछ भी अनहोनी होती है, तो पूरी जिम्मेदारी विधायक की होगी. विधायक ने पुलिस में इसके खिलाफ शिकायत की है.

ADVERTISEMENT

उल्लेखनीय है कि कई बार ऐसी खबरें आती हैं जब कोई नेता किसी अधिकारी के काम से नाराज चल रहा होता है. कई दफा ये देखा गया है कि नेता और अधिकारी में नोक-झोंक भी हो जाती है. ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो चुके हैं.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜