Rishikesh News: जंगली हाथी का तांडव, युवक को कुचलकर मार डाला

ADVERTISEMENT

Rishikesh News: जंगली हाथी का तांडव, युवक को कुचलकर मार डाला
social share
google news

Rishikesh Elephant Attack: यहां के निकट लक्ष्मणझूला क्षेत्र में नीलकंठ के पास शुक्रवार को एक जंगली हाथी (Elephant) ने एक व्यक्ति को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। लक्ष्मण झूला थाने के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार गुसाईं ने बताया कि घटना ऋषिकेश- नीलकंठ मोटर मार्ग पर गरुड़ चट्टी से दो किलोमीटर नीलकंठ के पास हुई।

यहां पटना जलप्रपात के पास हुई जहां सुबह जंगली हाथी ने करीब 35 वर्षीय एक अज्ञात व्यक्ति को कुचल कर मार डाला। यह वन क्षेत्र राजाजी टाइगर रिजर्व की गोहरी रेंज का हिस्सा भी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि हाथी ने घटनास्थल के पास मौजूद झोपड़ियों व वाहन भी क्षतिग्रस्त कर दिया।

पुलिस ने मारे गए व्यक्ति के शव को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश के मुर्दाघर में अगले 72 घंटे के लिए सुरक्षित रखवा दिया है। इस क्षेत्र में जंगली हाथियों का आतंक है जहां पिछले तीन वर्षों में अब तक तीन व्यक्ति ऐसी घटनाओं में जान गंवा चुके हैं।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜