Uttar Pradesh Crime: गर्लफ्रेंड हुई प्रेग्नेंट तो ब्लेड से काट दिया उसका गला, बोला-'शादी की जिद कर रही थी'

ADVERTISEMENT

Uttar Pradesh Crime: गर्लफ्रेंड हुई प्रेग्नेंट तो ब्लेड से काट दिया उसका गला, बोला-'शादी की जिद कर ...
social share
google news

Uttar Pradesh Crime: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर (Mirzapur) जिले से समसनीखेज मामला सामने आया है. 11वीं के छात्र ने 10वीं में पढ़ रही अपनी ग्रलफ्रेंड (Girlfriend Murder) की गला काट कर हत्या करदी. पुलिस ने आरोपी लड़के को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने लड़के से पूछताछ में सारी जानकारी ले ली है. आरोपी लड़के ने बताया कि उसकी गर्लफ्रेंड प्रेग्नेंट (Girlfriend Pregnant) हो गई थी. लड़की उससे शादी करने के लिए जिद कर रही थी.

छात्र ने बताया कि उसने यूट्यूब पर अबॉर्शन की दवाई का वीडियो देखा था. आरोपी लड़के ने अपनी गर्लफ्रेंड को कई बार दवाई दी पर उसने नहीं खाई और शादी की जिद करने लगी. लड़के ने उसे बताया कि उसके घरवाले नहीं मानेंगे क्योंकि वो अभी सिर्फ पढ़ाई कर रहा है.

गंगा किनारे मिली लड़की की लश

ADVERTISEMENT

आरोपी ने बताया कि लड़की को मारने के अलावा उसे कोई रास्ता समझ नहीं आया. ये घटना मिर्जापुर की है जब लड़के ने लड़की को मिलने के लिए बाहर बुलाया. पहले लड़के ने उसका गला दबाया और जान से मार दिया. लड़के को लगा कि शायद लड़की जिंदा है तो बाजार से ब्लेड खरीदा और उसका गला काट दिया. लोगों को छात्रा की लाश गंगा के किनारे मिली.

गर्लफ्रेंड करना चाहती थी शादी

ADVERTISEMENT

Uttar Pradesh Crime: दोनों एक ही स्कूल में थे और वहीं से प्यार हो गया. जब लड़की प्रेग्नेंट हुई तो अबॉर्शन की बात मान गई. लेकिन फिर इनकार कर दिया. लड़के ने कई बार समझाया पर वो नहीं मानी. फिर आरोपी ने सोच लिया था कि अगर लड़की नहीं मानेगी तो वो उसे जान से मार देगा. मारने से पहले लड़के ने कई वीडियो देखी और तब जान से मारने की योजना बनाई. इस बात की खबर घरवालों को लगी तो शिरायत दर्ज कराई गई. घरवालों को इस बात पर विश्वास नहीं हुआ कि उनकी बेटी के साथ ऐसा हो गया है. परिजन ने पुलिस से आरोपी को सक्त से सक्त सजा देने की मांग की है.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜