हिन्दू देवी-देवताओं की तस्वीर वाले काग़ज़ पर चिकन बेच रहा था शख्स, जांच करने गई टीम पर हमला
Uttar Pradesh: Man sells chicken on paper with photos of Hindu gods: उत्तर प्रदेश के संभल में एक व्यक्ति को हिंदू देवताओं की तस्वीरों वाले पेपर पर चिकन बेचकर धार्मिक भावनाएं आहत
ADVERTISEMENT
Man sells chicken on paper with photos of Hindu gods: उत्तर प्रदेश के संभल में एक व्यक्ति को हिंदू देवताओं की तस्वीरों वाले पेपर पर चिकन बेचकर धार्मिक भावनाएं आहत करने और पुलिस टीम पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने समाचार एजेंसी (PTI) को बताया कि यह घटना रविवार को हुई जब कुछ लोगों ने शिकायत की कि तालिब हुसैन हिंदू देवी-देवता की तस्वीर वाले कागज के एक टुकड़े पर अपनी दुकान से चिकन बेच रहे हैं, जिससे उनकी धार्मिक भावना आहत हुई है. प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया के अनुसार, जब पुलिस की टीम उनकी दुकान पर पहुंची तो तालिब हुसैन ने कथित तौर पर उन पर चाकू से हमला किया.
यूपी के संभल में देवी देवताओं के फोटो वाले अख़बारों में नॉनवेज पैक कर बेचने वाले तालिब नाम के एक शख़्स को पुलिस ने किया गिरफ़्तार । यहां महक रेस्टोरेंट नामक होटल काउंटर से भारी तादात में देवी देवताओं के फोटो वाले अखबार भी मिले हैं। @Uppolice @sudhirbishnoi_ pic.twitter.com/6y1DlsoYiW
— Vishal Kaushik🇸🇴 (@ivishalkaushik) July 4, 2022
पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने वरिष्ठ उप निरीक्षक अजय कुमार द्वारा दर्ज करायी गयी रिपोर्ट के हवाले से सोमवार को बताया कि संभल कोतवाली क्षेत्र में तालिब हुसैन नामक व्यक्ति अपने होटल पर देवी-देवताओं के चित्र वाले कागजों पर चिकन रखकर बेच रहा था. कुछ लोगों ने इसकी शिकायत की थी, जिस पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची थी. आरोप है कि तफ्तीश के दौरान तालिब ने पुलिस दल पर चाकू से हमला किया.
ADVERTISEMENT
उन्होंने बताया कि इस मामले में रविवार देर रात तालिब के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 153 'अ' (वैमनस्य फैलाना), 295 ए (किसी वर्ग के धर्म का अपमान करने के आशय से उपासना के स्थल को क्षति पहुंचाना या अपवित्र करना), 353 (सरकारी काम में बाधा डालना) और 307 (हत्या का प्रयास) के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. मिश्रा ने बताया कि मौके से देवी-देवताओं की तस्वीरों वाले अखबार की प्रतियां तथा हमले में इस्तेमाल चाकू बरामद किया गया है.
ADVERTISEMENT