UP Murder News: जब अर्धनग्न शव को बाइक पर लेकर घूमता रहा बेखौफ हत्यारा

ADVERTISEMENT

UP Murder News: जब अर्धनग्न शव को बाइक पर लेकर घूमता रहा बेखौफ हत्यारा
social share
google news

UP Murder News: यूपी (Uttar Pradesh) के हमीरपुर (Zila Hamirpur) जिले की एक खबर ने हड़कंप मचा दिया है. हमीरपुर के कोतवाली इलाके में एक युवक की लाश बीच सड़क पर पड़ी मिली. एक 35 साल का युवक प्लास्टिक के बोरे में बंद मिला. कोतवाली इलाके की पुलिस पर कई सवाल उठ रहे हैं क्योंकि इस हत्या (Murder Case) के पीछे बड़ा सबूत सामने निकल कर आया है.

पुलिस पर उठे कई सवाल

हत्यारा एक 35 साल के युवक को प्लास्टिक के बोरे में बांधकर शहर में घूमता रहा. सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक हत्यारे ने लाश को बोरे में बांधा और रस्सी की मदद से बाइक के पीछे बांध लिया. इसके बाद घसीटते हुए शहर में घूमता रहा. लाश को ठिकाने लगाने के लिए हत्यारे ने ये किया. लेकिन सवाल ये कि पेट्रोलिंग कर रही पुलिस को ये बोरा ले जाता हुआ हत्यारा दिखाई क्यों नहीं दिया.

ADVERTISEMENT

बाइक पर लाश को बांध कर घूमता रहा हत्यारा

ये एक बेहद ही चौकाने वाला मामला है कि कैसे बेखौफ हत्या करने वाला हत्यारा लाश के साथ ऐसे घूम रहा था. लाश को ठिकाने लगाने के लिए बिना किसी डर के बाइक पर लाश को लेकर घूमा हत्यारा. आखिर में जब उसे कोई जगह नहीं समझ आई तो, हत्यारे ने बोरे में बंद लाश को बीच सड़क पर ही छोड़ दिया और फरार हो गया. आस-पास के लोगों ने जब देखा तो सब दंग रह गए. पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.

ADVERTISEMENT

सीसीटीवी से होगा खुलासा

ADVERTISEMENT

पुलिस को लाश कोतवाली इलाके के पुराने बेतवा घाट के पास मिली. पुलिस ने जब बोरा खोला तो उसके अंदर एक शव था जिसे पॉलीथीन में भी पैक किया हुआ था. बॉडी देखकर पता चला कि शव को धारदार हथियार से काटा गया है. बॉडी को अर्धनग्न अवस्था में रस्सी से बांधा हुआ था. लाश पूरी तरह से खून में लथपथ थी जिसे ठिकाने लगाने से पहले ही हत्यारा बीच सड़क पर छोड़ कर भाग गया. पुलिस की जांच जारी है और जो सीसीटीवी पुलिस को मिला है उसके जरिए जल्द ही खुलासा हो जाएगा.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜