ये मर्डर मिस्ट्री सुलझाओ और मालामाल हो जाओ, 18 करोड़ का इनाम

ADVERTISEMENT

ये मर्डर मिस्ट्री सुलझाओ और मालामाल हो जाओ, 18 करोड़ का इनाम
social share
google news

अमेरिका ने आपको मालामाल होने का शानदार मौका दिया है। यहां एक वकील की हत्या का केस 20 वर्षों से अनसुलझा पड़ा है। अब इस केस को लेकर इनाम की राशि को 2.5 मिलियन डॉलर (18 करोड़ रुपये से अधिक) तक कर दिया गया है। यानि जो भी यह मर्डर मिस्ट्री सुलझाने में मदद करेगा उस शख्स को 18 करोड़ रुपये का इनाम दिया जाएगा।

आइए जानते हैं पूरा मामला..
खबर है कि 49 वर्षीय थॉमस वेल्स को 11 अक्टूबर 2001 को उनके घर में एक अज्ञात शूटर ने सेमी-ऑटोमैटिक हैंडगन से उड़ा दिया था। लेकिन अभी तक भी इस हत्याकांड में कोई ठोस जानकारी नहीं मिली है। इसके बाद वॉशिंगटन के पश्चिमी जिले के यू.एस. अटॉर्नी निकोलस ब्राउन ने समारोह में इनाम की राशि बढ़ाने की घोषणा की, जिसमें न्याय विभाग से 2 मिलियन डॉलर और पूर्व अमेरिकी अटॉर्नी के नेशनल एसोसिएशन से अतिरिक्त 500,000 डॉलर की पेशकश की गई.

फॉक्स 13 के अनुसार, ब्राउन ने समारोह में कहा, "इस अपराध के लिए बीस साल बहुत ज्यादा है. अमेरिकी न्याय प्रणाली के लिए यह हमला अब भी अनसुलझा है." उन्होंने कहा कि भले ही दो दशक बीत चुके हैं, लेकिन न्याय विभाग अब भी इस जांच के लिए प्रतिबद्ध है.

ADVERTISEMENT

बता दें कि ब्राउन इस मर्डर केस के छठे वकील हैं और उनका मानना ​​है कि मामले पर 'नई नजर' से जांच में मदद मिल सकती है. किसी को भी इस हत्या के बारे में अगर कुछ पता है, तो हमें उन्हें आगे आने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहते हैं.

सिएटल टाइम्स के अनुसार, एफबीआई ने लंबे समय से इस सिद्धांत पर विश्वास किया है कि एक पायलट जिस पर वकील थॉमस वेल्स ने पहले धोखाधड़ी का मुकदमा चलाया था, उसी ने उन्हें मारने के लिए एक शूटर को हायर किया था. ड्रग्स की तस्करी केस में भी वेल्स वकील थे, ये भी उनपर हमले का एक कारण हो सकता है. लेकिन सच क्या है, वो अभी तक नहीं पता चल सका है.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜