UP Road Accident: पीलीभीत में भयानक सड़क हादसा, 10 की मौत, 7 घायल
UP Road Accident: पीलीभीत में एक तेज रफ्तार डीसीएम पेड़ से टक राने के बाद हाईवे पर पलट गई. हादसे में 10 लोगों की मौत(Death) की हो गई. हादसे में 7 लोगों के घायल होने की खबर है.
ADVERTISEMENT
UP Road Accident: उत्तरप्रदेश के पीलीभीत(Pilibhit) से एक भयानक सड़क हादसे(Road Accident) की ख़बर आई है. इस हादसे में करीब 10 लोगों की मौत हुई. करीब 7 लोंगो के घायल होने की पुष्टि हुई है. मौके पर पहुंचकर पुलिस जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, बस ड्राइवर को नींद आने से यह बड़ा हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि हरिद्वार से गंगा स्नान करने के बाद बुधवार को शाम पांच बजे लखीमपुर(Lakhimpur) के लिए वापस लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बस पेड़ से टकरा गई और पलट गई. यह हादसा आज तड़के सुबह 4:00 बजे के करीब हाईवे पर हुआ.
6लोगों को इलाज के लिए पास के जिला अस्पताल पहुंचा दिया गया है. दो लोगों को इलाज के दौरान अस्पताल में मृत घोषित किया गया. एक व्यक्ति को बरेली के लिए रेफर किया गया है. हादसे की ख़बर सुनकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है.
ADVERTISEMENT
जनपद पीलीभीत में सड़क दुर्घटना में हुई लोगों की मृत्यु अत्यंत दुःखद है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 23, 2022
अधिकारियों को राहत व बचाव कार्य तेजी से संचालित करने तथा घायलों के उपचार हेतु निर्देश दिए गए हैं।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
इस हादसे में जिन लोगों की मौत हुई उनके नाम
लक्ष्मी (28) पत्नी संजीव निवासी गोला ,
रचना (28) पत्नी कृष्णपाल निवासी गोला,
ADVERTISEMENT
सरला देवी (60) पत्नी लालमन शुक्ला निवासी गोला,
ADVERTISEMENT
हर्ष (16) पुत्र संजीव निवासी गोला,
खुशी (2) पुत्री संजीव निवासी गोला,
सुशांत (14) पुत्र श्यामसुंदर निवासी गोला,
आनंद (3) पुत्र कृष्णपाल निवासी गोला,
लालमन (65) पुत्र नंदलाल निवासी गोला,
श्यामसुंदर (55) पुत्र लालमन निवासी गोला,
चालक दिलशाद (35) पुत्र आशिक निवासी गोला
NOTE : ये खबर क्राइम तक के साथ इंटर्नशिप कर रहीं Megha Rustagi ने लिखी है.
ADVERTISEMENT