UP Road Accident: पीलीभीत में भयानक सड़क हादसा, 10 की मौत, 7 घायल

ADVERTISEMENT

UP Road Accident: पीलीभीत में भयानक सड़क हादसा, 10 की मौत, 7 घायल
social share
google news

UP Road Accident: उत्तरप्रदेश के पीलीभीत(Pilibhit) से एक भयानक सड़क हादसे(Road Accident) की ख़बर आई है. इस हादसे में करीब 10 लोगों की मौत हुई. करीब 7 लोंगो के घायल होने की पुष्टि हुई है. मौके पर पहुंचकर पुलिस जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, बस ड्राइवर को नींद आने से यह बड़ा हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि हरिद्वार से गंगा स्नान करने के बाद बुधवार को शाम पांच बजे लखीमपुर(Lakhimpur) के लिए वापस लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बस पेड़ से टकरा गई और पलट गई. यह हादसा आज तड़के सुबह 4:00 बजे के करीब हाईवे पर हुआ.

6लोगों को इलाज के लिए पास के जिला अस्पताल पहुंचा दिया गया है. दो लोगों को इलाज के दौरान अस्पताल में मृत घोषित किया गया. एक व्यक्ति को बरेली के लिए रेफर किया गया है. हादसे की ख़बर सुनकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है.

ADVERTISEMENT

इस हादसे में जिन लोगों की मौत हुई उनके नाम
लक्ष्मी (28) पत्नी संजीव निवासी गोला ,

रचना (28) पत्नी कृष्णपाल निवासी गोला,

ADVERTISEMENT

सरला देवी (60) पत्नी लालमन शुक्ला निवासी गोला,

ADVERTISEMENT

हर्ष (16) पुत्र संजीव निवासी गोला,

खुशी (2) पुत्री संजीव निवासी गोला,

सुशांत (14) पुत्र श्यामसुंदर निवासी गोला,

आनंद (3) पुत्र कृष्णपाल निवासी गोला,

लालमन (65) पुत्र नंदलाल निवासी गोला,

श्यामसुंदर (55) पुत्र लालमन निवासी गोला,

चालक दिलशाद (35) पुत्र आशिक निवासी गोला

NOTE : ये खबर क्राइम तक के साथ इंटर्नशिप कर रहीं Megha Rustagi ने लिखी है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜