
आशीष श्रीवास्तव के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
यूपी की राजधानी लखनऊ में एक कार सवार युवक ने कई लोगों को रौंद दिया। इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई है, जबकि 8 लोग घायल हैं।
ऐसे हुई दुर्घटना ?
घटना स्वयंबर लॉन के पास की है। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। लखनऊ के गोसाईंगंज थाना क्षेत्र स्थित स्वयंबर लॉन के बाहर कई लोग खड़े थे। इसी दौरान दो गुटों में विवाद हो गया। मौके पर कुछ और लोग आ गए और उन्होंने विवाद को सुलझाने की कोशिश की। इसी दौरान एक शख्स ने मौके पर खड़े लोगों को रौंद दिया। सीसीटीवी से ऐसा लगता है कि उसने जानबूझकर लोगों को कुचला है।
CRIME NEWS IN HINDI : इस हादसे में मौके पर कई लोग घायल हो गए थे, जिन्हें स्थानीय अस्पताल में एडमिट कराया गया। इलाज के दौरान एक शख्स की मौत हो गई है, जबकि 8 लोग अभी भी घायल हैं। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। अभी तक युवक की पहचान नहीं हो पाई है