Up News: गाजियाबाद में सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत
Up News: गाजियाबाद (Ghaziabad) में सड़क दुर्घटना (Accident) में तीन लोगों की मौत
ADVERTISEMENT
Up News: गाजियाबाद (Ghaziabad) के ठाकुर द्वारा क्षेत्र में फ्लाईओवर से नीचे गिरने से दो मोटरसाइकिल सवार सहित तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान गाजियाबाद के बम्हेटा गांव के रहने वाले विशाल, इलाहाबाद के रहने वाले रजत और मोदी नगर निवासी अनमोल के रूप में हुई है।
उन्होंने कहा कि विशाल और रजत मोटरसाइकिल पर सवार थे जिनकी बाइक ने बुधवार रात फ्लाईओवर पर सफाई कर्मचारी अनमोल को टक्कर मार दी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हादसा इतना भीषण था कि इस घटना में तीनों लोग फ्लाईओवर से नीचे गिर गए। उन्होंने कहा कि घायलों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
ADVERTISEMENT