भैंस और कुत्ते के बाद अब बकरी खोज रही UP पुलिस, तलाश में गांव-गांव दौड़ती पुलिस

ADVERTISEMENT

भैंस और कुत्ते के बाद अब बकरी खोज रही UP पुलिस, तलाश में गांव-गांव दौड़ती पुलिस
Crime News
social share
google news

Up News: यूपी में आए दिन यूपी पुलिस के नए-नए कारनामे सुर्खियां बटोर रहे हैं, लेकिन अब पढ़िए यूपी के बांदा जिले के एक नए कारनामे के बारे में... भैंस, कुत्ते और गाय को ढूंढने के बाद अब बकरी को भी ढूंढेगी यूपी पुलिस, पुपुलिस की टीमें करीब 2 दर्जन बकरियों को खोजने में जुटीं हैं. दो दर्जन बकरियों की तलाश में दिन-रात मेहनत की जा रही है, पुलिस का दावा है कि जल्द ही बकरियों को ढूंढकर उनके मालिक को सौंप दिया जाएगा. 

एक व्यक्ति ने चार पहिया वाहन में एक महिला के घर से बकरियां चुरा लीं. बकरियों के मिमियाने की आवाज सुनकर महिला की नींद खुल गई, लेकिन तब तक वह बकरियां चुरा चुका था. SHO की देखरेख में पुलिस टीम अब बकरियों की तलाश में जुटी हुई है.

मामला जसपुरा थाना क्षेत्र का है. जहां सिकहुला गांव निवासी विधवा महिला फुलरानी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 1 सितंबर की रात 2 बजे एक व्यक्ति ने घर में बनी दीवार हटा दी और चार पहिया वाहन से उसकी 22 बकरियां चोरी कर लीं. . महिला के मुताबिक वह पास में ही सो रही थी, जैसे ही चोर बकरी को ले जाने लगा तो मिमियाने की आवाज सुनकर वह जाग गई और पीछा करने की कोशिश की लेकिन तब तक चोर चार पहिया वाहन में बकरियों को चुराकर ले जा चुका था। महिला ने शोर मचाया और पड़ोसियों को जगाया लेकिन बकरियां नहीं मिलीं.

ADVERTISEMENT

महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराकर उसकी बकरियों को ढूंढने की गुहार लगाई है. फिलहाल पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर बकरियों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही बकरियों को ढूंढकर महिला को सौंप दिया जाएगा.

SHO जसपुरा राकेश कुमार सरोज ने बताया कि एक महिला ने अपने घर से बकरियां चोरी होने की शिकायत की है, तुरंत मामले का संज्ञान लेते हुए FIR दर्ज कर ली गई है. जांच के लिए टीम लगा दी गई है, जल्द ही बरामदगी कर आगे आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜